महिलाओं व बच्चीयों ने निकाला विरोध मार्च

महिलाओं व बच्चीयों ने निकाला विरोध मार्च

मरदह(गाजीपुर)। हैदराबाद में अपहरण और दुष्कर्म के बाद जला कर मार दी गई डॉ प्रियंका रेड्डी के साथ बलात्कार के विरोध में महिलाओं व बच्चीयों ने विरोध मार्च निकाला।

प्रियंका रेड्डी के हत्यारों को फांसी दो, बलात्कार का दोषी कौन हमारी छुपी हमारा मौन, बंद हो महिलाओं पर अत्याचार” यह नारा लगाते हुए गांव की बच्चियां,महिलाएं और पुरुष अपने आक्रोश को व्यक्त करते हुए  प्रतिरोध मार्च  निकाल रहे थे। कार्यक्रम मरदह स्थित संत रविदास मंदिर से शुरू होकर बस स्टॉप तक गई और वहां पर एक सभा में बदल गई। सभा को संबोधित करते हुए रेड  ब्रिगेड ट्रस्ट गाजीपुर की कोऑर्डिनेटर अंकिता मित्रा ने बताया की आज महिलाओं पर हिंसा दिन दूनी रात चौगुनी बढ़ गई है और हम महिलाएं कहीं भी सुरक्षित नहीं महसूस कर रहे हैं। चाहे वह अपना घर हो बाहर हो अथवा कोई भी सार्वजनिक स्थान। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों हैदराबाद में पशु डॉक्टर के साथ जिन चार लोगों ने हैवानियत कर उनको पेट्रोल छिड़ककर आग के हवाले कर दिया इस घटना ने हम सभी को और तोड़ दिया अभी तक हम लोग निर्भया के दर्द से उबरे भी नहीं थे कि देश में हजारों बलात्कार की श्रृंखला बन गई।हम सरकार से मांग करते हैं निर्भया के दोषियों को तुरंत फांसी पर लटकाया जाए साथ ही डॉ प्रियंका रेड्डी समेत तमाम  बच्चियों और महिलाओं को  न्याय के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट गठित कर उन्हें त्वरित न्याय दिलाया जाए । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रियंका भारती ने बताया कि आज छोटी बच्चियां भी स्कूलों में, कॉलेजों में, बसों में ,आश्रमों में, मस्जिदों में, चर्च में, सुरक्षित नहीं रह गई हैं और हम लोग को अब अपनी सुरक्षा स्वयं में करनी होगी इसके लिए हम सबको मिलकर के प्रयास करना होगा साथ ही मैं क्यों अपनी सुरक्षा की चिंता करू? अगर यह पुरुष समाज अपने अपने घरों में लड़कों से सवाल करना शुरू कर दें उनकी निगरानी करना शुरू कर दें तो स्थितियां बदल सकती है। कार्यक्रम में प्रीति सरोज,शिवकुमारी,प्रियंका भारती, भागमनी, खुशी कुमारी, अंजलि, आकांक्षा,अंजलि, आरती, इंद्रजीत, राजकुमार, टिंकू, दिलीप, विजय समेत दर्जनों ने प्रतिरोध मार्च में भाग लिया।