सेंट जेवियर्स स्कूल की छात्राओं ने निकाला मौन जुलूस

सेंट जेवियर्स स्कूल की छात्राओं ने निकाला मौन जुलूस

दिलदारनगर (गाजीपुर)। सेंट जेवियर्स स्कूल के छात्राओं द्वारा बेटी सुरक्षा के संदर्भ में बेटियों की निर्मम हत्या, बलात्कार व हैवानियत के विरुद्ध एक मौन विरोध प्रदर्शन यात्रा बुधवार को नगर क्षेत्र में निकाला।

छात्राओं ने अपने मुंह पर काली पट्टी बांधकर बड़े-बड़े बैनर और तख्तियों पर अपना विरोध औऱ कानून में बदलाव सहित न्याय की मौन विरोध प्रदर्शन यात्रा कर सुरक्षा की मांग की।मौन विरोध प्रदर्शन यात्रा के दौरान छात्राओं ने बेटियों ने सुरक्षा का संकल्प और दोषियों को त्वरित मौत की सजा दिलाने की मांग दर्ज की। बेटियों को कभी सती प्रथा के नाम से जलाया गया तो कभी कोख में ही मार दिया गया उन्हें हमारी संस्कृति में परासत्ता, परा,शक्ति,परांम्बा व सचितानंद परमात्मा का दर्जा प्राप्त है। परमात्मा जगत जननी के रूप में उनकी उपासना व पूजा की पद्धति है। इस देश में उनके साथ इतने अमानवीय बर्ताव से पूरा देश शुद्ध व सर्मशार है बेटियों की मांग है कि कानून और संविधान में सख्त बदलाव किए जाएं और ऐसे अत्याचार को रोकने के लिए प्रभावी कानून बनाया जाए। मौन प्रदर्शन के माध्यम से छात्राओ ने समाज व कानून को अपना संदेश देने की कोशिश की। इस मौके पर स्कूल के डायरेक्टर श्री मानस जायसवाल, प्रबंधक श्री अरुणेश कुमार सिंह व प्रधानाचार्य आशीष त्रिपाठी, राहुल श्रीवास्तव आदि मौजूद थे।