पुण्यतिथि पर याद किये गये बाबा साहेब

पुण्यतिथि पर याद किये गये बाबा साहेब

मरदह(गाजीपुर)। बोधिसत्व बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर शुक्रवार को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर आदर्श इंटर कॉलेज टिसौरी में बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण एवं मरदह में बाबा साहेब डॉ अंबेडकर जी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया व ग्राम सभा बरही में बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला गया।

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनील राम ने कहा कि बाबा साहब एक निम्न जाति में पैदा होकर भी इतनी बड़ी विद्वता हासिल की भारत को विश्व का एक सबसे बड़ा संविधान दिया और विश्व के विद्वानों की कड़ी में बाबा साहब एक थे।बाबा साहब ने कहा था कि शिक्षित बनो संगठित बनो संघर्ष करो बाबा साहेब हर समाज के लोगों को एकता और अखंडता के बंधन में बांधने का काम किया जो सामाजिक समरसता बनी रहे हर समाज के लोगों को बाबा साहब के बताए हुए रास्ते पर चलना चाहिए और उनका अनुसरण करना चाहिए तभी समाज और देश का भला हो सकता है। वक्ताओं की कड़ी में डॉ अवधेश भारती, उमाशंकर यादव, राजबली सिपाही, पन्नालाल, अजय कुमार, मारकंडे, गौरीशंकर राम, दिवाकर राम, शैलेंद्र कुमार, हरिंदर कुमार, रघुराम, जंगी राम, राधे राम, दुखी यादव, जीत बंधन यादव, उगन यादव, रामअवध यादव, प्रेमचंद, महेश, रामबली यादव आदि लोग मौजूद रहे।