सीएमओ ने वितरित किया साइकिल

सीएमओ ने वितरित किया साइकिल

ग़ाज़ीपुर । जनपद के ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सुविधाओं को जन-जन तक पहुंचाने वाली आशा संगिनी को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत साइकिल वितरण करने का कार्य शुरू किया जा चुका है। इस क्रम में गुरुवार को देवकली ब्लॉक की 12 संगनियों को मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) डॉ॰ जीसी मौर्य ने साइकिल वितरित की।

सीएमओ ने बताया – कई इलाकों में आवागमन की सुविधा न होने के कारण संगिनी को आशा की मदद करने में परेशानी होती थी। क्षेत्र भ्रमण के लिए उन्हें दूसरों पर निर्भर रहना पड़ता था। इस समस्या का निस्तारण करने के लिए सभी संगिनी को नि:शुल्क साइकिल वितरित की जा रही है जिससे वह अपने क्षेत्र में पहुंचकर आशा की मदद कर सकें। उन्होने कहा – साइकिल वितरण से ग्रामीण क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होगा। जरुरत पर सहयोग मिलने से आशा के कार्य क्षमता में भी वृद्धि होगी। उन्होने कहा – अब से संगिनी नियमित क्षेत्र का भ्रमण करें। इसमें लापरवाही करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
अपर मुख्य चिकित्साधिकारी (एसीएमओ) डॉ आर के सिन्हा ने बताया – राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत जनपद में आशा संगिनियों को 158 साइकिल वितरित की जाएंगी जो स्वास्थ्य विभाग को प्राप्त हो चुकी हैं और उसके वितरण का कार्य भी शुरू हो चुका है। उन्होंने बताया – साइकिल वितरण करने के लिए दो साल पूर्व ही शासनादेश आया हुआ था और जैम पोर्टल के माध्यम से इसकी खरीदारी की गयी थी। लेकिन रेट में कमी बताकर सप्लाई देने वाली कंपनियों ने अपने हाथ पीछे खींच लिए थे जिस वजह से इस कार्य में देरी हुयी। लेकिन अब स्वास्थ्य विभाग ने लुधियाना की एक कंपनी से अनुबंध स्थापित कर साइकिल की सप्लाई की है।