सेवराई तहसीलदार का हुआ स्थानान्तरण

सेवराई तहसीलदार का हुआ स्थानान्तरण

सेवराई(गाजीपुर)। स्थानीय तहसील के तहसीलदार व गहमर थाना प्रभारी निरीक्षक विवाद में आखिर तहसीलदार अजीत सिंह को महंगा पड़ गया और जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य ने जांच रिपोर्ट मिलने के बाद तहसीलदार अजीत सिंह का स्थानांतरण मुहम्मदाबाद तहसील के लिए कर दिया गया ।

शुक्रवार को नये तहसीलदार घनश्याम ने तहसील सेवराई का कार्यभार संभाल लिया । तहसीलदार घनश्याम 1993 पीसीएस बैच के अधिकारी है। जिनका स्थानांतरण एक वर्ष पूर्व गाजीपुर के मोहम्मदाबाद तहसील में तहसीलदार के रूप में हुई । विदित हो कि तहसीलदार अजीत सिंह पर नशे की हालत में ट्रक चालकों से मारपीट कर अवैध धन उगाही का आरोप प्रभारी निरीक्षक गहमर राजीव सिंह द्वारा लगाया गया था। वही तहसीलदार अजीत सिंह द्वारा गहमर इंस्पेक्टर राजीव सिंह पर अमर्यादित आचरण करने का आरोप लगाए जाने के बाद जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य ने उपजिलाधिकारी सदर प्रभास कुमार को जांच की जिम्मेदारी सौंपी । जांच रिपोर्ट सौंपने के बाद जिलाधिकारी द्वारा तहसीलदार अजीत सिंह का स्थानांतरण मुहम्मदाबाद तहसीलदार के रूप में कर दिया गया । बताते चलें कि तहसीलदार व इंस्पेक्टर विवाद की चर्चा सेवराई तहसील क्षेत्र के चट्टी चौराहों पर भी लोग खूब कर रहे थे । लोगों द्वारा कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे । वहीं घटना के बाद से ही तहसीलदार द्वारा अपने कार्यालय में नहीं आने का चर्चा भी सुर्खियों में बना रहा आखिरकार तहसीलदार इंस्पेक्टर की इस लड़ाई में तहसीलदार को चित्त होना पड़ा और अपना बोरिया बिस्तर बांध कर सेवराई तहसील छोड़ना पड़ा ।