जमानियां । स्थानीय नगर के कस्बा बाजार स्थित कानूनगो मोहल्ला निवासी मौलाना तनवीर रजा के आवास पर बुधवार को वक्फ जामा मस्जिद की प्रबंध समिति की बैठक संपन्न हुई। जिसमें प्रबंध समिति का न्यायालय के आदेश पर बहाल होने पर हर्ष जताया गया।
बैठक में न्यायालय के आदेश का स्वागत करते हुए मौलाना तनवीर रजा ने कहा कि प्रबंध समिति के वक्फ न्यायाधिकरण लखनऊ द्वारा पक्ष में फैसला दिया गया है। जिसके अनुसार अध्यक्ष आफाक खान की अध्यक्षता वाली समिति को वैध करार करते हुए बहाल किया गया है । कहा कि वक्फ जामा मस्जिद की प्रबंध समिति पर याचिका दायर कर आपत्ति लगाई गयी थी। जिसको न्यायालय द्वारा दर किनार करते हुए दिनांक 3 अक्टूबर 18 को खारिज कर दिया गया। इस समिति में अध्यक्ष आफाक खान‚उपाध्यक्ष नदीम सिद्दीकी‚ सेकेट्री मौलाना तनवीर रजा‚ कोषाध्यक्ष नजिब्बुद्दीन खां सहित अन्य सात सदस्यों को मस्जिद के देख रेख की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। वही अध्यक्ष आफाक खान ने कहा कि दी गयी जिम्मेदारीयों का इमानदारी से निर्वहन किया जाएगा और मस्जिद कि तामिर एवं तरक्की के लिए कार्य किया जाएगा। बैठक में मिठाई बांट कर हर्ष जताया। इस अवसर पर अरशद खान‚ जकरिया‚ ताहिर सिद्दीकी‚ सगीर अहमद‚ अफजाल‚ सिराज‚ इनाम‚ इजहार खान‚ राशिद खान‚ हयात वारिस खान‚ हम्ज़ा सिद्दीकी‚ जमीर सिद्दीकी‚ रिंकू पांडे आदि लोग मौजूद रहे। संचालन मौलाना तनवीर रजा ने किया।