रफ्तार का कहर : हाईवे पार कर रही बृद्ध महिला वाहन के धक्के से घायल

रफ्तार का कहर : हाईवे पार कर रही बृद्ध महिला वाहन के धक्के से घायल

सुहवल। थाना क्षेत्र के स्थानीय गाँव के महादेवां चट्टी पर शुक्रवार की देर शाम करीब 6 बजे सब्जी बेचकर अपने घर जा रही रसली देवी पत्नी रामानंद कुश्वाहा उम्र करीब 60 वर्ष ताडीघाट बारा हाईवे पार करते समय गाजीपुर की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार बाईक सवार की जोरदार भिडंत के कारण गंभीर रूप से जख्मी हो गई ,।

घटना के बाद वहाँ राहगीरों की भीड इक्ट्ठा हो गई ।सूचना पर पहुंची पुलिस ने 108 एंम्बुलेंस के जरिए घायल महिला को जिलाचिकित्सालय में भर्ती कराया ।फिलहाल घायल वृद्ध महिला की हालत नाजुक बनी हुई है, स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन से बढ रहे सडक हादसों पर रोक के लिए कदम उठाने की मांग की है ताकि इसमें कमी लाई जा सके, वहीं बहुत से लोगों ने तो बढ रहे सडक हादसों को लेकर संम्बन्धित विभाग की लापरवाही पर ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि जब से यह नवनिर्मित महत्वपूर्ण हाईवे बनकर तैयार हुआ है, उसके बाद से सडक अधिनियम के तहत हाईवे पर प्रमुख जगहों पर सुरक्षित सुगम यातायात के लिए सुरक्षात्मक दृष्टिगत विभिन्न तरह के संकेतकों, रिफ्लेक्टर बोर्ड,हाईवे क्रासिंग संकेतक, आदि कहीं देखने को नहीं मिल रहे है ,जो सडक हादसों में बढोत्तरी का प्रमुख कारण बनता हा रहा है । इस मामलें में प्रभारी निरीक्षक संजय वर्मा ने बताया कि घायल महिला को इलाज के लिए जिलाचिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, फिलहाल अभी इस मामलें में पीडित पक्ष के तरफ से किसी तरह की लिखित सूचना नहीं मिली है,मिलने पर निश्चय ही कानूनी कार्यवाही की जायेगी ।