ट्यूबवेल का ट्रांसफार्मर जला, किसान परेशान

ट्यूबवेल का ट्रांसफार्मर जला, किसान परेशान

गहमर(गाजीपुर)। स्थानीय गांव के हरनाथपुर मौजे में लगा 38 जेड जी स्टेट ट्यूबवेल का ट्रांसफार्मर विगत डेढ़ माह से जला हुआ है जिससे किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

किसानों ने बताया कि विभागीय अधिकारियों से काफी अनुनय विनय के बाद 3 दिन पहले नया ट्रांसफार्मर भेजा गया लेकिन  विभाग की लापरवाही देखिए की जले हुए ट्रांसफार्मर को ट्यूबेल पर भेज दिया गया। किसानों का कहना था कि अब गेहूं के खेत में पानी की जरूरत पड़ेगी, ऐसे में ट्रांसफार्मर अगर नहीं बदला गया तो हमारी खेती सूख जाएगी। किसान रामकेश सिंह, उपेंद्र सिंह, जनार्दन सिंह, रमेश सिंह, तुलसी राजभर, सत्येंद्र, गोपाल सिंह, आदि का कहना था की  अगर तत्काल  ट्रांसफार्मर  नहीं बदला गया  तो हम आंदोलन को बाध्य होंगे।  इस संबंध में नलकूप विभाग के जूनियर इंजीनियर रामप्रवेश के नंबर पर बात करने का प्रयास किया गया लेकिन बार-बार घंटी के बाद भी फोन रिसीव नहीं हुआ।