नये कोतवाल को मिली बड़ी चुनौती

नये कोतवाल को मिली बड़ी चुनौती

गहमर(गाजीपुर)। विगत दिनों तहसीलदार और कोतवाल के बीच वाहन चेकिंग के दौरान हुई झड़प के बाद जहां तहसीलदार का स्थानांतरण कर दिया गया वहीं यथा स्थान बने कोतवाल पर लोगों द्वारा सफेदपोश नेताओं के संरक्षण होने का आरोप को पुलिस कप्तान ने सिरे से खारिज करते हुए रविवार की देर शाम उनका स्थानांतरण कर दिया इनकी जगह गहमर थाने की कमान विमल कुमार मिश्र संभालेंगे ।

ज्ञात हो कि विगत दिनों थाना क्षेत्र के खुदरा पथरा गांव के समीप रात्रि में तत्कालीन तहसीलदार अजीत कुमार सिंह द्वारा वाहनों की चेकिंग की जा रही थी तब तक किसी ने गहमर के तत्कालीन कोतवाल राजीव सिंह को फोन पर सूचना दी कि किसी व्यक्ति द्वारा ट्रक वाहनों से अवैध वसूली की जा रही है मौके पर पहुंचे कोतवाल और तहसीलदार के बीच किसी बात को लेकर तू तू, मैं मैं हो गई थी दो अधिकारियों का यह झगड़ा लोगों में काफी चर्चा का विषय बना रहा। जिला अधिकारी ओमप्रकाश आर्य द्वारा इस मामले की जांच ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रभास कुमार को सौंपी गई थी जांच अधिकारी द्वारा मामले की जांच कर रिपोर्ट डीएम के सामने प्रस्तुत की गई । तत्पश्चात जिलाधिकारी द्वारा तहसीलदार अजीत कुमार सिंह का स्थानांतरण मोहम्मदाबाद कर दिया गया । तहसीलदार के स्थानांतरण के बाद से ही कोतवाल के भी हटने के कयास लगाए जा रहे थे किंतु 3 दिन बीतने के बाद भी कोतवाल के अपने स्थान पर बने रहने के बाद लोगों द्वारा यह कयास लगाया जा रहा था कि कुछ सत्ताधारी सफेदपोश नेताओं का हाथ इनके सर पर है तभी इनका स्थानांतरण नहीं हो पा रहा है । इन सब बातों पर विराम लगाते हुए पुलिस कप्तान अरविंद चतुर्वेदी ने रविवार की देर शाम इन का स्थानांतरण जमानिया कोतवाली में कर दिया। गहमर थाने की कमान अब जमानिया कोतवाली से आए विमल कुमार मिश्र संभालेंगे। चोरी की कई घटनाओं का पर्दाफाश, बिहार में हो रही अवैध रूप से शराब तस्करी एवं अवैध एवं ओवरलोड बालू लदे ट्रकों के संचालन को रोकना विमल कुमार मिश्र की चुनौतियां होंगी।