शुरू हुआ कार्यशाला

शुरू हुआ कार्यशाला

जमानियां। क्षेत्र के हेतिमपुर गांव स्थित ब्लाक संसाधन केन्द्र पर चार दिवसीय विद्यालय प्रबंधन समिति की कार्यशाला का शुभारंभ सोमवार को हुआ। जिसमें विद्‍यालय की गतिविधियों‚ योजनाओं‚ मुख्य कार्यो आदि के बारे में विस्तार से बताया गया।

कार्यशाला का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी धनपति यादव ने किया। खंड शिक्षा अधिकारी धनपति यादव ने उपस्थित लोगों को बताया कि शैक्षिक गुणवत्ता, मध्याह्न भोजन और सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन को वह कैसे जांचें। कहा कि एसएमसी में 15 सदस्य है। कार्यशाला में प्रशिक्षण देते हुए अंगद राम ने एसएमसी के अधिकारी व कर्तव्यों, मुख्य कार्यों, विद्यालय गतिविधियों, विद्यालय योजना की जानकारी दी। इस अवसर पर आनंद कुमार सिंह‚ पुनीत पाण्डे‚ शिवानंद‚ अभय कुमार‚ ओम प्रकाश सिंह‚ संजय शर्मा‚ रमाकांत‚ गोरख‚ प्रशांत‚ भूपेन्द्र कुमार गुप्ता‚ धर्मराज आदि मौजूद रहे।