धरना-प्रदर्शन कर दी गयी चेतावनी

धरना-प्रदर्शन कर दी गयी चेतावनी

गाजीपुर। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा के जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह के नेतृत्व में सोमवार को करंडा ब्लॉक के क्षत्रिय भाइयों के साथ चोचकपुर पंप कैनाल के पास सड़क जाम कर धरना प्रदर्शन किया।

इस मौके पर युवा जिलाध्यक्ष ने कहा कि करंडा क्षेत्र के चोचकपुर पंप कैनाल से संचालित नहर का पानी इस समय पूर्णतया बंद है। जबकि इस समय किसानों की गेहूं, चना, सरसों आदि फसल की बुवाई का समय चल रहा है और खेतों में पानी न रहने की वजह से हजारों एकड़ फसल की बुवाई बाधित हो रही है जबकि पिछले सीजन में यहां के किसान बाढ़ से तबाह हो चुका है। एसडीओ और जेई से बात करने पर वह लोग एक महीने बाद यह चालू करने की बात कह रहे हैं। 15 दिसंबर तक ही गेहूं की बुवाई का अंतिम समय रहता है। अधिशासी अभियंता से बात करने पर नहर के मरम्मत कार्य का हवाला देते हुए कहा जा रहा है कि इसमें ठेकेदार का नुकसान हो जाएगा। यह सारा खेल कमीशन लिए हैं।इसीलिए उन्हें ठेकेदार की चिंता है किसानों की चिंता नहीं है। नहर नहीं चलाई जाती है तो चोचकपुर, महरौली, सोनहरिया, लीलापुर, अमवा, नारायणपुर, दामोदरपुर, आनापुर बंदी पट्टी, मेदनीपुर, जमुआव, गोशन्देपुर, दीनापुर आदि गांव के किसानों का फसल पर बुरा असर पड़ेगा और किसानों की आमदनी का जरिया ही खेती है। जिससे बच्चों की पढ़ाई लिखाई से लेकर स्वास्थ्य और शादी विवाह तक का खर्च कृषि के माध्यम से होता है। इस मौके पर पंप कैनाल के निर्माण का कार्य देख रहे जय विजय कुमार मौके पर पहुंचे और अपने अधिकारियों से वार्ता करने के उपरांत बताया कि अधिशासी अभियंता अभी बाहर हैं। 14 दिसंबर तक वह आ जाएंगे उसके उपरांत नहर चालू कर दी जाएगी। आश्वासन पर धरना-प्रदर्शन समाप्त हुआ तथा युवा जिलाध्यक्ष ने चेताया कि अगर 15 दिसंबर तक नहीं चालू होती है तो 16 दिसंबर को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा संबंधित गांव के किसानों के साथ चक्का जाम कर धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य हो जायेगी और तब तक यह चलता रहेगा जब तक की नहर नहीं चालू हो जाएगी। जिसकी सारी की सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। इस मौके गजेंद्र सिंह, युवराज सिंह, दिव्यांशु सिंह, हैप्पी सिंह, दिव्यांश सिंह, मनीष सिंह, मनी सिंह, डब्बू सिंह, भैरव नाथ यादव, पुरुषोत्तम सिंह, पुष्कर सिंह, अमित सिंह, दयानंद सिंह, प्रभु यादव आदि भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।