गाजीपुर। मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चौरसिया ने रविवार को जनपद में समाज के निचले पायदान पर रहने वाले मुसहर जाति के लोगो के सामाजिक,आर्थिक उत्थान एव रोजगार परक बनाने एवं उन्हे जागरूक करने के उद्देश्य से यूनियन ग्रामीण स्वरोगजार प्रशिक्षण संस्थान आर0टी0आई0 मैदान में समस्त ब्लाक से आये वनवासी समुदाय के लोगो को जागरूक करने का प्रयास किया तथा उन्हे धुम्रपान,शराब पीने से दूर रहते हुए अपने परिवार एवं समाज के लोगो में जागरूकता लाने की नसीहत दी ।
इस कार्यक्रम में उन्हे शिक्षा, स्वास्थ्य, कौशल विकास, आवास, शौचालय,उद्योग विभाग, आर0सेटी से सम्बन्धित जनकल्याणकारी योजनाओ के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए इन महत्वपूर्ण योजनाओ का शत-प्रतिशत लाभ लेने की अपील की गयी। उन्होने कहा कि यहा उपस्थित सभी लोग अपने-अपने 06 से 10 वर्ष के बच्चो का विद्यालय में रजिस्ट्रेशन कराते हुए प्रतिदिन स्कूल भेजे तथा लोगो को भी जागरूक करे । मुख्य चिकित्साधिकारी ने टीकाकरण, आयुष्मान भारत योजना एवं अन्य योजनाओ के बारे में जानकारी देते हुए बातया कि इस योजना में 05 लाख तक का निःशुल्क स्वास्थ्य बीमा है जो प्रधानमंत्री की तरफ से एक सराहनीय कदम है जिसके लिए एक कार्ड बनाया जायेगा। कौशल विकास विभाग , आर0सेटी , उद्योग विभाग द्वारा बच्चो को रोजगार परक बनाने तथा स्वरोजगार हेतु दिये जाने वाले ऋण एंव अनुदान के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। जनपद के विभिन्न ब्लाको से आये बनवासी जाति के लोगो ने अपनी-अपनी समस्याओ को मुख्य विकास अधिकारी के सम्मुख रखा जिसके निराकरण हेतु उन्होने आश्वासन दिया तथा सरकारी योजनाओ में दिये जाने वाले आवास एवं शौचालय की धनराशि जिसकी भेजी जा चुकी है वो शत-प्रतिशत उपयोग कर निर्माण कार्य पूर्ण करा लें। अगर किसी कार्य हेतु किसी कर्मचारी , प्रधान द्वारा सचिव द्वारा धनउगाही का कार्य किया जाता है तो इसकी सूचना तत्काल देने को कहा ।
इस अवसर पर परियोजना निदेशक विजय प्रकाश वर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी जी0सी0मौर्या, बेसिक शिक्षा अधिकारी, ए0सी0आई0 अजय गुप्ता, कौशल विकास के राजेश कुमार, श्रम विभाग,एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे ।