सड़कों की जांच हेतु पहुंची टीएसी टीम

सड़कों की जांच हेतु पहुंची टीएसी टीम

गहमर(गाजीपुर)। जमानिया विधायक सुनीता सिंह के आग्रह पर शासन द्वारा विधानसभा के विभिन्न सड़कों की जांच हेतु टीएसी जांच टीम लखनऊ से मंगलवार को क्षेत्र में पहुंची।

उक्त जांच टीम गहमर पूर्वी पंप कैनाल के पास खुदाई करके सड़क की गुणवत्ता की जांच की। इसी क्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता परीक्षित सिंह ने टीम के अधिकारियों से शिकायत की  की सड़क निर्माण की कार्यदाई संस्था द्वारा जगह-जगह नाले का कार्य अधूरा छोड़ दिया गया है, जबकि स्टीमेट में पानी निकास हेतु नाला का निर्माण होना था। उन्होंने मौके पर राम चबूतरा के पास जांच अधिकारियों को इसकी पुष्टि भी कराया। इस संबंध में परीक्षित सिंह ने बताया की उक्त टीम विधानसभा में 3 दिन घूम कर विभिन्न सड़कों की जांच  कर अपनी रिपोर्ट शासन को देगी। विधानसभा में मुख्य रूप से उतरौली ढढनी मलसा मार्ग, टीवी रोड पर 11वे, 22वे एवं 33वे  किलोमीटर पर सड़क की जांच,  दिलदारनगर रकसहा बाईपास मार्ग की जांच होनी है। इस टीम के साथ परीक्षित सिंह के अलावा क्षेत्र के मंडल अध्यक्ष हरि ओम जी, प्रधान शिव शंकर सिंह, बबलू सिंह, सुनील उपाध्याय, मनीष, चंदन, ध्रुव सिंह, धर्मेंद्र कुशवाहा, अजय सिंह, रमाशंकर उपाध्याय, रामू चौरसिया, श्रवण सिंह, अवधेश सिंह, शकील खान, महफूज खान, माया सिंह, सुजीत सिंह, सत्येंद्र सिंह आदि लोग मौजूद रहे।