स्पार्क और तेज आवाज के साथ टूटकर गंगा नदी में गिरा 1 लाख 32 हजार का विद्युत ट्रांसमिशन तार

स्पार्क और तेज आवाज के साथ टूटकर गंगा नदी में गिरा 1 लाख 32 हजार का विद्युत ट्रांसमिशन तार

सुहवल। गंगा नदी में हमीद सेतु के पूरब तरफ गाजीपुर से जमानियाँ / भदौरा उपकेन्द्र को विद्युत की होने वाली 1लाख 32 हजार की पार्यकेशन विद्युत आपूर्ति वाला ट्रांशमीशन विद्युत टावर का तार बीते देर रात्रि सोमवार को करीब 11 बजे अचानक स्पार्क कर तेज आवाज के साथ टूट गंगा नदी में गिर गया ।

यह तो संयोग रहा कि कोई बडा हादसा होने से बच गया । इसकी जानकारी होते ही विभाग में हडकंम्प मच गया, ट्राशंमीशनर लाइन के अधिशाषी अभियन्ता एस पी गुप्ता के निर्देश पर विभागीय अवर अभियंता, तकनीकी इंजीनियरों मौके के लिए रवाना कर दिया गया है । वहीं देर रात्रि को हादसे के बाद विभागीय लोगों को फाल्ट खोजने में करीब बारह घंटे का समय लग गया, फाल्ट ढूढने के लिए विभागीय इंजीनियर तकनीकी मशीन के साथ लगे रहे लेकिन रात होने के कारण काफी समस्या आ रही थी ।वहीं इस ट्रांसमिशन तार के टूटने के बाद भदौरा से इसका संम्पर्क काट दिया गया ताकि कोई बडा हादसा होने से रोका जा सके । मालूम हो कि उक्त दोनों विद्युत केन्द्र को आपूर्ति की जाती है जहाँ से इनके अन्तर्गत आने वाले सैडकों गाँव को इसके जरिए आपूर्ति की जाती है, फिलहाल भदौरा उपकेन्द्र की आपूर्ति जमानियाँ उपकेन्द्र से हो रही है जहाँ साहुपुरी से सीधे विद्युत आपूर्ति की जा रही है ताकि किसी तरह का आपूर्ति में अवरोध न होने पाए ।ट्रांशमिशन लाइन के विभागीय अधिकारियों के अनुसार इसके मरम्मत में थोडा समय लग सकता है ।