गहमर(गाजीपुर)। स्थानीय लक्ष्मी इंजीनयरिंग वर्क्स के हाल में क्षेत्र के सम्मानित लोगों की एक बैठक हुई। इसमें गहमर रेलवे स्टेशन की मूलभूत समस्याओं पर चर्चा करते हुए, लोगो ने अपने अपने विचार रखे। लोगों ने स्टेशन को आदर्श स्टेशन के रूप में विकसित करने की मांग की। गांव के वरिष्ठ बीजेपी कार्यकर्ता व रेल परामर्श समिति के सदस्य मुरली कुशवाहा ने कि मैं आगामी रेल बोर्ड की बैठक में गहमर स्टेशन,जो वर्तमान में e श्रेणी में है, को उच्च श्रेणी के लिए, आरक्षण काउंटर व पूछताछ काउंटर, प्लेटफार्म नंबर 3 व 4 का निर्माण करा कर कामन लूप लाइन और कैंटीन की व्यवस्था ,स्टेशन पर पुलिस चौकी की स्थापना व स्टेशन पर सफाई कर्मियों की नियुक्ति की जाए। कहा कि इसके अलावा बहुत समय से जनसुविधाओं व जनता की मांग के अनुसार गहमर में दानापुर सिकंदरा गाड़ी संख्या – 12791 व 12792 ब्रह्मपुत्र मेल संख्या 14055 व 14056 का स्टापेज एवं लालकिला एक्स को पटना से बनारस तक चलाया जाए।इसके अलावा स्टेशन पर पे एंड युज शौचालय की व्यवस्था तथा कोच डिस्प्ले बोर्ड को सुचारू रूप से चलाया जाए। इन सभी मांगों को जोरदार तरीके से रखूंगा और क्षेत्र के लोगों को आश्वासन देता हूं, कि इसको पूरा कराने के लिए जी जान से प्रयास करूंगा। इस संबंध में मैंने रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार यादव से मिल चुका हूं और जल्द ही उनका कार्यक्रम गहमर में लगवाने का प्रयास कर रहा हूं। बैठक में बृजेश, कृष्ण चौधरी, मनोज ,मनीष बिट्टू, देव उपा, श्रीराम पांडे, मुन्ना पांडे, जयराम कुशवाहा आदि लोग उपस्थित रहे। अध्यक्षता प्रहलाद सिंह देवल और संचालन जिला बीजेपी उपाध्यक्ष अनिल यादव ने किया।
पोस्ट आपको पसंद आ सकती है
Posted inकार्यक्रम / बैठक / गोष्ठी ⁄ शिविर
संत मेरी स्कूल में किड्स फेस्ट का भव्य आयोजन, बच्चों ने दिए सामाजिक संदेश
Posted by
By
विशेष संवाददाता
23-11-2024
Posted inकार्यक्रम / बैठक / गोष्ठी ⁄ शिविर
सन शाइन पब्लिक स्कूल में मातृशक्ति पर वार्षिकोत्सव “आगाज” का आयोजन
Posted by
By
विशेष संवाददाता
19-11-2024
Posted inखबर ⁄ समाचार
Posted inखबर ⁄ समाचार
डिवाइन ग्लोबल स्कूल : वार्षिकोत्सव पर बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा
Posted by
By
ब्यूरो
17-11-2024