गाजीपुर। जनपद स्थित मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय, गोराबाजार, जिला चिकित्सालय,ट्रामा सेन्टर, गोराबाजार मे निर्माणाधीन आडोटोरियम हाल, कोतवाली गाजीपुर, गोवंश आश्रय स्थल आर0टी0आई0 गोराबाजार का निरीक्षण गुरुवार को सचिव लोक निर्माण विभाग,उ0प्र0 शासन समीर वर्मा ने किया।
निरीक्षण के उपरान्त सचिव ने राजस्व ग्राम मैनपुर मे जनचौपाल लगाकर जनसमस्याओं को सुना। जिला चिकित्सालय मे निरीक्षण के दौरान आयुष्मान योजना के कार्ड की जानकारी हेतु पर्ची काउन्टर पर पूछताछ केन्द्र खोलने तथा डाक्टरो की कमी के बावत पत्राचार करने का निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिया। 102 एवं 108 एम्बुलेन्स के संचालन के सम्बन्ध मे विस्तृत जानकारी ली। आडिटोरियम हाल के निरीक्षण मे कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को गुणवत्ता का विशेष ध्यान देने को कहा। गोवंश आश्रय स्थल के निरीक्षण मे पशुओ के चारा, पीने के पानी तथा उनके इलाज के सम्बन्ध मे जानकारी ली। उन्होने सदर कोतवाली मे मालखाना, भोजनालय एवं वैरक का निरीक्षण किया तथा निर्देश दिया कि कोतवाली मे आने वाले फरियादियो के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण मे उनकी समस्याओं को सुना जाय। राजस्व ग्राम मैनपुर मे जनचौपाल के अवसर पर आवास, शौचालय, सभी प्रकार के पेंशन के सम्बन्ध मे जानकारी ली। मैनपुर मे इंग्लिश मीडियम प्रा0 स्कूल मे बच्चों को पढाकर शिक्षा की गुणवत्ता की जांच की तथा स्कूल मे संचालित आंगन वाड़ी केन्द्र मे गर्भवती महिलाओं की गोदभराई एवं बच्चों को अन्नप्रासन कराया।