पूर्व मंत्री ने गंगा घाट का किया निरीक्षण

पूर्व मंत्री ने गंगा घाट का किया निरीक्षण

ज़मानियाँ। क्षेत्र के बडेसर गाँव के पास दैत्रावीर मंदिर के पास बन रहे गंगा घाट का निरीक्षण शनिवार की शाम पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह ने किया तथा हो रहे निर्माण कार्य पर संतोष ब्यक्त किया।

ज्ञात हो कि पूर्ववर्ती सरकार में पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह की महत्वाकांक्षी योजनाओं में सुमार बड़ेसर गंगा घाट का स्वीकृत लागत करीब 4.98 लाख रुपये था। पूर्ववर्ती सरकार में स्वीकृत गंगा घाट पर कार्य तेजी से शुरु हुआ लेकिन सत्ता परिर्वतन के बाद धनाभाव के कारण कार्य धीमा पड़ गया लेकिन धन स्वीकृत होने के बाद अब कार्य युद्ध स्तर पर हो रहे है। पूर्व मंत्री ने बताया कि इस घाट का निर्माण होने से स्नानार्थीयों को सुविधा मिलेगी तथा गंगा की सीधी धारा को मोड़ने में यह घाट ठोकर का भी काम करेगा, जिससे यहाँ तेजी से हो रहा कटान रुकेगा। करीब 80 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। इस दौरान आरबी तिवारी, शैलेश सिंह, पंकज यादव,भोला गाजीपुरी, अम्बरीष यादव, गोल्डी सिंह, सद्दाम खाँ, राजेश यादव, अलाउद्दीन, किशन सिंह, टुन्ना यादव,सूर्यांश सिंह, अभिषेक यादव, उमेश आदि लोग मौजूद रहे।