आंगनवाड़ी केन्द्र का निरीक्षण करना ग्राम प्रधान को पड़ रहा महंगा

आंगनवाड़ी केन्द्र का निरीक्षण करना ग्राम प्रधान को पड़ रहा महंगा

गहमर(गाजीपुर)। स्थानीय ग्राम स्थित आंगनवाड़ी केन्द्र का निरीक्षण कर अनुपस्थिति पर कार्यवाई करना ग्राम प्रधान को महंगा पड़ रहा है। आंगनवाड़ी सहायिका ने थाने में एससी एसटी के तहत तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत कराया।

ग्राम प्रधान मीरा दुर्गा चौरसिया ने बीते 12 दिसम्बर को ग्रामीणों की शिकायत पर आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण के दौरान अनुपस्थिति पर आंगनबाड़ी सहायिका को फटकार लगाते हुए नियमित रूप से केंद्र संचालित करने अन्यथा की दशा में उसके विरुद्ध शासनिक कार्यवाई का आदेश दिया था। लेकिन आंगनवाड़ी सहायिका ने ग्राम प्रधान मीरा दुर्गा चौरसिया के कार्यालय अपने ससुर के साथ पहुंचकर किसी भी प्रकार का कोई कार्यवाई न करने का दबाव बनाने लगी, लेकिन प्रधान ने मामला की शिकायत सम्बंधित अधिकारियों से करने की बात पर आंगनबाड़ी सहायिका ने तू तू मैं मैं शुरू कर दिया। नोकझोंक के साथ मामला गाली गलौज तक चल गया। सहायिका ने ग्राम प्रधान को एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमे में फंसाने के साथ जान से मारने की धमकी तक दी। ग्राम प्रधान ने पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार चतुर्वेदी को प्रार्थना पत्र देते हुए झूठे मुकदमे में फंसने से बचने व अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है। ग्राम प्रधान ने पुलिस को तहरीर देकर आंगनवाड़ी सहायिका समेत दो पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप भी लगाया। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि आंगनवाड़ी सहायिका अपने ससुर के साथ बीते 12 दिसंबर को कार्यालय पहुंचकर दबाव बनाने लगी कि आंगनबाड़ी केंद्र पर अनुपस्थिती पर कोई कार्रवाई मत करिए जब प्रधान ने उसकी बात मानने से मना करने पर आंगनवाड़ी सहायिका और उसके ससुर ने गाली गलौज करने साथ प्रधान को जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए।