वाहन चेकिंग : पुलिस ने ली सबकी खबर दलीलें नहीं आई काम

वाहन चेकिंग : पुलिस ने ली सबकी खबर दलीलें नहीं आई काम
सुहवल । अभियान में पुलिस ने ली सबकी खबर बचने के लिए दलीलें नहीं आई काम आए दिन जनपद में अपराधियों के द्वारा चोरी एवं बिना नंम्बर के वाहनों के साथ जिस तरह से अपराध को अंजाम दिया जा रहा है ।

उस पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने के लिए आलाधिकारियों के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक संजय वर्मा के देखरेख में थाना पुलिस ने उपनिरीक्षक राजेश कुमार गिरी एवं सत्यनारायण यादव के नेतॄत्व में थाना क्षेत्र के विभिन्न मार्गों पर भारी पुलिस बल के साथ रविवार की देर शाम से रात्रि तक सघन चेकिंग अभियान चलाया गया । जिसमें कुल 37 वाहनों का चालान करने के साथ ही तीन वाहनों से 1500 हजार रूपये का जुर्माना वसूला गया । सघन चेकिंग के चलते वाहन चालकों को तमाम तरह की परेशानियां उठानी पडी ।इस अभियान के दौरान पुलिस ने विशेष रूप से बिना नंम्बर, तीन सवारी से लगायत संदिग्ध लोगों की भी तलाश की हालाकिं इस अभियान में पुलिस के हत्थे एक भी संदिग्ध हाथ नहीं लगा ।यह अभियान इतना सघन था कि कोई भी वाहन चालक बचकर निकल नहीं सका चाहे कोई रहा हो पुलिस ने सबकी खबर ली, लोग कार्यवाही से बचने के लिए तमाम दलील देते रहे लेकिन पुलिस के आगे एक नहीं चली ।इस मामलें में प्रभारी निरीक्षक संजय वर्मा ने बताया कि अभियान में कुल 37 वाहनों का चालान किया गया जबकि तीन वाहनों से 1500 रूपये जुर्माना वसूला गया ।कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ।इस क्रम में को भी आयेगा सबके वाहनों की चेकिंग की जायेगी ।