दो पक्षो में विवाद

दो पक्षो में विवाद

जमानियां। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के उमरगंज गांव में सोमवार की रात्रि अंबेडकर और भगवान बुद्ध की मूर्ति रखने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया।

एक पक्ष के लोगो ने प्रभावती देवी(70)वर्ष को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया जिससे उनका दाहिना हाथ टूट गया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। घायल प्रभावती देवी के पति रुचिराम सिंह ने कोतवाली में 10 नामजद व 25 अज्ञात महिला व पुरुष के खिलाफ मारपीट की तहरीर दी।पुलिस ने नामजद आरोपियों को मंगलवार की सुबह गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पीड़ित रुचिराम सिंह ने बताया कि गांव के दलित बिरादरी के लोग हमारे निजी खेत मे सोमवार की रात्रि अंबेडकर व भगवान बुद्ध की मूर्ति रख दिए।ग्रामीणों द्वारा सूचना मिलने पर हम लोग भी मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने दलित बिरादरी के कुछ लोगों को थाना ले गयी ।थाना में उपजिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह ने बिना कानूनी इजाजत के मूर्ति रखने के बारे में जब पूछा तो दलित बिरादरी के लोगों ने खेत से मूर्ति हटा लेने का आश्वशन दिया।उनके आश्वशन पर पुलिस ने उनको घर भेज दिया लेकिन गांव पहुंचकर दलितों ने खेत से मूर्ति हटाने के बजाय विवाद शुरू कर दिया।विवाद के दौरान हुई मारपीट में जमीन की स्वामिनी प्रभावती देवी को मारपीट कर दाहिना हाथ तोड़ दिया।यह सूचना पाकर उपजिलाधिकारी सहित कोतवाल दल बल के साथ मौके पर पहुंचे तो दलित भाग निकले।पुलिस ने खेत में रखे मूर्ति को कब्जें में लेकर थाना पहुंची।पीड़ित के तहरीर पर रात्रि में ही प्राथमिकी दर्ज कर मंगलवार की सुबह नामजद 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।इस सम्बंध में कोतवाल राजीव कुमार सिंह ने बताया कि घायल महिला के पति रुचिराम सिंह के तहरीर पर दस नामजद व 25 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर नामजद दस लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया अज्ञात महिला व पुरुष को चिन्हित किया जा रहा हैं।