गौ मांस के साथ तीन गिरफ्तार

गौ मांस के साथ तीन गिरफ्तार

दिलदारनगर। गोमांश मिलने की सूचना पर थाना पुलिस हलकान हुई ।
प्रभारी निरीक्षक आज अपने हमराही साथियों के साथ क्षेत्र में गस्त पर थे, इसी दौरान जरिए मुखबिर सूचना मिली कि थाना अन्तर्गत सरैला गाँव में सूचना मिली कि गाँव का ही एक युवक अपने दो अन्य साथियों के साथ खुलेआम गौ मांस विक्रय किया जा रहा, सूचना पर पुलिस प्रशासन में अफरातफरी मच गई ।मौके पर प्रभारी निरीक्षक जयश्याम शुक्ला अपने हमराही बल के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हो गये, पुलिस को देखते गौमांश विक्रय कर रहे वर्ग विशेष के युवक मौके से मय गौमास छोड कर भागने लगे, पुलिस के शक होने पर रूकने के ईशारा लिया, लेकिन सभी तेज रफ्तार से भागने लगे, इसपर पुलिसिया ने चारों तरफ से घेराबंदी कर भाग रहे तीनों युवकों को दबोच लिया ।पकडे गये आरोपियों के निशानदेही पर पुलिस ने मौके से 20 किलो गौमांश, तराजू, एवं नगदी 3471 रुपया नगदी बरामद करने के सर ही पकडे गये तीनों सरवर खां पुत्र वालिश खां, शाजाद खां पुत्र अनवारूल हक निवासी सरैला, जबकि खुर्शीद कुरैशी पुत्र स्व शफीक कुरैशी निवासी मिर्चा थाना दिलदारनगर सभी तीनों आरोपियों को थाने लाया गया, पूछताछ में तीनों ने बताया कि वह इस धंधे में काफी दिनों से संलिप्त है उनका संम्बध गैर जनपदों के लोगों से है ,इसके उपरांत पुलिस ने पकडे गये तीनों युवकों के खिलाफ गोवध निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर तीनों आरोपियों को पुलिस संम्बन्धित धाराओं में चालान कर दिया, उसके उपरांत सभी का मेडिकल मुआयना के उपरांत आरोपियों को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया लेकिन अपराध की गंम्भीरता को देखते हुए तीनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेंज दिया ।इस मामलें में प्रभारी निरीक्षक जय राम शुक्ला ने बताया कि जरिए मुखबिर सूचना मिली कि सरैला गांव में तीन युवक गौमांश क्रय-विक्रय कर रहे है, सूचना पर नौकर से घेराबंदी कर मौके से 20 किलो गौमाश, एक तराजू एवं नगदी 3471 रुपया बरामद किया गया, आरोपियों के खिलाफ संम्बन्धित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर उनका चालान कर दिया गया है