बच्चों नें ध्वज शिष्टाचार एवं प्राथमिक उपचार के सीखे गुर

बच्चों नें ध्वज शिष्टाचार एवं प्राथमिक उपचार के सीखे गुर

मरदह(गाजीपुर)। कुंवर इंटर कॉलेज नरवर में स्काउट प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन गुरुवार को बच्चों नें ध्वज शिष्टाचार, रस्सी गांठ एवं प्राथमिक उपचार के तरीके सीखे।

विद्यालय के छात्र छात्राओं को स्काउट मास्टर सुशील कुमार, रूपचंद यादव एवं गाइड कैप्टन प्रियंका सिंह नें बच्चों को प्राथमिक उपचार एवं घायलों को बिना स्ट्रेचर के उपचार के लिए ले जाना, आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के गुर, आपदा प्रबंधन के गुर, रस्सी गांठ बांधने के तरीके, राष्ट्र सेवा, रस्सी गांठ बांधना एवं आपातकालीन परिस्थितियों में टेन्ट बनाकर  रहने के तौर तरीके सिखाये। विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय चतुर्वेदी ने शिविर का निरीक्षण करने के उपरांत कहा की स्काउट प्रशिक्षण से बच्चे किसी भी विषम परिस्थितियों से  निपटने के लिए तैयार रहेंगे तथा इस प्रशिक्षण से बच्चों में राष्ट्रप्रेम की भावना बढेगी एवं आपसी समरसता बढ़ेगी। तत्पश्चात जिला संगठन आयुक्त अरविंद यादव ने शिविर के माध्यम प्रमुख रूप से स्वच्छता अभियान, जल संरक्षण, पर्यावरण जागरूकता, ट्रैफिक नियम एवं सर्व शिक्षा अभियान आदि विषयों को प्रमुखता से बताया जो कि आगे चलकर बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु महत्वपूर्ण होगा और बच्चे आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए तैयार रहेंगे। शिविर के दौरान कार्यक्रम संचालक चंदन चतुर्वेदी, सुनील कनौजिया, सुरेंद्र यादव, सुदर्शन, अजय कुमार, जेपी सिंह, अविनाश चतुर्वेदी, विनीत चतुर्वेदी, जेपी राजभर, किरण श्रीवास्तव, सरिता गौतम, संगीता श्रीवास्तव आदि अध्यापक गण उपस्थित रहे।