नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में निकला जुलूस

नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में निकला जुलूस

गहमर(गाजीपुर)। नागरिकता संशोधन कानून एवं राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर को लेकर बारा गॉव में शुक्रवार को विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं ग्रामीणों द्वारा जिला पंचायत सदस्य जमाल खान, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि हाजी अकबर खान, अफजल आलम के संयुक्त नेतृत्व में भारी संख्या में गाँव के पश्चिमी फुटबॉल मैदान से होते हुए पूर्वी मैदान तक जुलूस निकाला गया। कार्यक्रम के अंत में अपनी तीन सूत्रीय मांगों के तहत ज्ञापन उप जिलाधिकारी विक्रम सिंह को सौंपा गया।

विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा निकाले गए इस विशाल जुलूस में गांव के पश्चिमी फुटबॉल मैदान से होते हुए पूर्वी फुटबाल मैदान तक गया वहां सभा में तब्दील हो गया। वक्ताओं ने कहाकि आरएसएस भाजपा नागरिकता संशोधन कानून एवं राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर लागू कर देश की एकता खत्म करना चाहती है। इनका लक्ष्य देश में सांप्रदायिक फुट और सामाजिक ध्रुवीकरण को और अधिक तेज करना है। दिल्ली में वकील बारा गांव निवासी फिरोज खान काजी ने कहाकि शासन द्वारा लिया गया फैसला मजहब के लिहाज से हिंदुस्तान के लोगों में मतभेद पैदा कर रहा है। जिला पंचायत सदस्य जमाल खान ने कहाकि सरकार हमारी मांगों को नहीं मानती है और इस कानून को वापस नहीं लेती है तो हम युद्ध स्तर पर इसका विरोध करते रहेंगे। युवा नेता अफजल आलम ने बताया कि अमित शाह की अगुवाई में भाजपा सरकार ने इस बिल को पास करके अपने तानाशाही रवैए को पेश किया है। जो इस देश के संविधान के खिलाफ है। ग्रामीणों ने हाथ में स्लोगन लिखी तख्तियां और बैनर पोस्टरों के साथ नारेबाजी करते हुए संशोधन कानून के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया।

भारी संख्या में पुलिस फोर्स रहे मौजूद

बारा में धारा 144 लागू होने के बावजूद नागरिकता संशोधन कानून एवं राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर को लेकर निकाले गए जुलूस के दौरान भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रहे इस दौरान उपजिलाधिकारी जमानिया सत्यप्रिय सिंह, उप जिलाधिकारी सेवराई विक्रम सिंह, तहसीलदार घनश्याम, क्षेत्राधिकारी जमानिया सुरेश शर्मा, गहमर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विमल कुमार मिश्र, सेवराई चौकी इंचार्ज ओंकार तिवारी, बारा चौकी इंचार्ज यजुवेंद्र कुमार सिंह, आदि के साथ भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रहे।