सेक्टर मजिस्ट्रेट ने किया निरीक्षण

सेक्टर मजिस्ट्रेट ने किया निरीक्षण

जमानियां। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) को पूरी तरह से नकल विहीन और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए शुक्रवार को जमानियां जोन तीन परीक्षा केन्द्रों का सेक्टर मजिस्ट्रेट ने निरीक्षण किया और तैयारियों का जायजा लिया।
सेक्टर मजिस्ट्रेट आलोक कुमार ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कस्बा‚ श्री कृष्ण इंटर कॉलेज भैदपुर तथा अमर शहीद इंटर कॉलेज जमानियां रेलवे स्टेशन का स्थलीय निरीक्षण किया गया। इस दौरान तीन विद्‍यालयों के प्रधानाध्यापक सहित शिक्षकों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की गयी और जरूरी दिशा निर्देश दिये गये। सेक्टर मजिस्ट्रेट आलोक कुमार ने कहा कि नकल विहीन और शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा कराने हेतु जिलाधिकारी के निर्देशों का अनुपालन करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानाचार्य गण द्वारा कक्ष निरीक्षकों के नाम खंड शिक्षा अधिकारी जमानियां द्वारा प्रेषित मांग पत्र को तत्काल बीईओ से वार्ता कर शनिवार तक हर हाल में परीक्षा केन्द्र में पहुंच कर अपनी उपस्थिती दर्ज करने के लिए निर्देशित किया। इस दौरान उन्होने विद्‍यालय प्रबंधन को अवगत कराया कि पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगी। उन्होंने पानी की समुचित व्यवस्था रखने का निर्देश दिया। इस अवसर पर सरिता जायसवाल‚ अजमुल हक अंसारी‚ उमेश सिह आदि सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।