जमानियां। नगरवासियों के लिये 24 घण्टा बिजली की कटौती ठंड के मौसम में नासूर बना रहा। शुद्ध पेयजल की समस्या गहराई जब कि नगरवासियों को अंधेरे में रहना पड़ा। बता दें कि शुक्रवार से लेकर शनिवार तक बिजली आपूर्ति नही होने के कारण नगरवासियों के सामने शुद्ध पेयजल की समस्या जहां गहराई रही वही महिलाओं को रात्रि समय अंधेरे में ही भोजन बनाने को विबस रही। इनकमिंग में आयेदिन फाल्ट होने से बिजली आपूर्ति समस्या से घरों में अंधेरा छाये रहा। जब कि 24 घण्टा से बिजली की कटौती से व्यापारियों को काफी परेशान होना पड़ा। शशिकांत जयसवाल.ख़ालिद खान.रितेश वर्मा.बादशाह खान.डा0 रामउग्रह सिंह यादव.आसिफ़ खान आदि बिजली उपभोक्ताओं ने 24 घण्टा से बिजली आपूर्ति बाधित रहने के कारण ठंड के मौसम के लिये नासूर से कम नही रहा। शुद्ध पेयजल की गम्भीर समस्या गहराई हुई है। रात्रि समय महिलाओं को अंधेरे भी भोजन बनाने को विबस कर दिया गया है। परन्तु बिजली आपूर्ति के लिये अब तक ठोस कार्यवाई नही हुई। बार बार इनकमिंग की समस्या हो जाने के कारण नगरवासियों के लिये दिक्कत पैदा कर दी है। इसके बाद भी विभागीय स्तर पर मरम्मत कराने में कही न कही जबरदस्त हिला हवाली की जा रही है। इस वाबत अधिशासी अभियन्ता महेंद्र मिश्रा ने बताया कि इनकमिंग की समस्या को दूर कराने के लिये मरम्मत का कार्य प्रगति पर है। शाम तक बिजली नगर को मिल जायेगी। फ़ोटो
पोस्ट आपको पसंद आ सकती है
Posted inकार्यक्रम / बैठक / गोष्ठी ⁄ शिविर
संत मेरी स्कूल में किड्स फेस्ट का भव्य आयोजन, बच्चों ने दिए सामाजिक संदेश
Posted by
By
विशेष संवाददाता
23-11-2024
Posted inकार्यक्रम / बैठक / गोष्ठी ⁄ शिविर
सन शाइन पब्लिक स्कूल में मातृशक्ति पर वार्षिकोत्सव “आगाज” का आयोजन
Posted by
By
विशेष संवाददाता
19-11-2024
Posted inखबर ⁄ समाचार
Posted inखबर ⁄ समाचार
डिवाइन ग्लोबल स्कूल : वार्षिकोत्सव पर बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा
Posted by
By
ब्यूरो
17-11-2024