अन्तर्राज्यीय फुटबाल : उसियां ने पखनपुरा को 3-1  से दी शिकस्त

अन्तर्राज्यीय फुटबाल : उसियां ने पखनपुरा को 3-1  से दी शिकस्त

सुहवल । स्थानीय गाँव के इण्टर कालेज के प्रागंण में आजाद स्पोर्टिंग क्लब सुहवल के तत्वावधान में आयोजित 47 वीं अन्तर्राज्यीय स्व गणेश राय एवं प्रभुनारायण राय / भुल्लन राय मेमोरियल फुटबाल प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ रविवार की शाम हुआ ।खेले गये पहले नाकाऊट मुकाबले में उसियां ने पखनपुरा को 3-1 से शिकस्त देकर अपना स्थान अगले चक्र के लिए सुरक्षित कर लिया ।

इसके पहले इस प्रतिष्ठापरक मुकाबले की मुख्य अतिथि मोहम्दाबाद विधायक अलका राय ने ध्वजारोहण, गणेश राय एवं प्रभुनारायण राय / भुल्लन राय के चित्र पर पुष्प अर्पित करने के बाद मार्च पास्ट की सलामी लेकर एवं खिलाडियों से परिचय प्राप्त करने के उपरांत फीताकाटकर किया ।मध्यान्तर से पहले शुरू हुए मुकाबले में काफी काटें का मैच देखने को मिला दर्शक अपने-अपने समर्थक टीमों के हौंसलाअफजाई में हूटिंग करते रहे इसी दौरान मध्यान्तर से पहले मैच के 32 वें मिनट में उसियां के रियाज ने विपक्षी टीम को चकमा देते हुए, गेंद को सीधे गोलपोस्ट में उलझाकर अपनी टीम को 1- 0 की प्रारंभिक बढत दिला दी, मैच में वापसी के लिए पखनपुरा के खिलाडियों ने काफी जोर लगाया लेकिन उसियां मजबूत डिफेन्डरों के आगे उनके हर मंशूबे असफल साबित हुए, वहीं मध्यान्तर से ठीक पहले मैच के 43 वें मिनट में उसियां के ही अशरफ ने एक और गोल कर टीम को 2- 0 की मजबूत बढत दिला दी, इसके उपरान्त शुरू हुए मुकाबले में उसियां के तरफ से आक्रामक खेल का प्रदर्शन देने को मिला, इसी बीच उसियां के ही मैनुद्दिन ने अपनी टीम के लिए मैच के 69 वें मिनट में गोल कर स्कोर 3- 0 कर दिया, इधर मैच में लगातार पिछड रही पखनपुरा के आशीष ने मैच के 77 वें मिनट में गोलकर अपनी टीम के लिए संजीवनी प्रदान करते हुए विपक्षी टीम के गोलकीपर को चकमा देते हुए गेंद को गोलपोस्ट में डाल स्कोर 3-1 कर दिया । इधर मैच में वापसी के लिए पखनपुरा ने जोर लगाया लेकिन उसियां ने मैच समाप्ति तक स्कोर को बरकरार रखते हुए मुकाबला जीत लिया ।इसके पूर्व खिलाडियों को संम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि मोहम्दाबाद विधायक अलका राय ने कहा कि खेल में हार जीत लगी रहती है, जीत को लेकर अतिउत्साह से बचना चाहिए, जबकि पराजित होने वाली टीम को हार में कमी को ढूंढना चाहिए सफलता जरुर मिलेगी ।इस अवसर पर मुन्ना राय,पूर्व ग्राम प्रधान आदित्य नारायण राय,अवकाश प्राप्त पुलिस उपाधीक्षक लक्ष्मण राय,मनीष राय, पिंटू राय, प्रफुल्लचन्द्र राय,मोती यादव,भोला, राजू राय, विकाश राय, गुड्डू यादव, दुर्गा राय,इंटरकालेज के प्रधानाचार्य हरेन्द्र प्रसाद सिंह, जब्बार खा आदि भारी संख्या में लोग मौजूद रहे, इसमें इसमें निर्णायक की भूमिका चुन्नू मिश्रा जबकि उद्घोषक की भूमिका सुरेंद्र नाथ राय ने निभाई ।