चाभी वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

चाभी वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

गाजीपुर। मुख्यमंत्री आवास योजना(ग्रामीण) के अन्तर्गत लाभार्थियों को स्वीकृति-पत्र एवं चाभी वितरण समारोह कार्यक्रम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लाईव प्रसारण के माध्यम से लखनऊ में शुभारम्भ किया गया तथा जनपद में विधायक मुहम्मदाबाद अलका राय, विधायक जमानियॉ सुनिता सिंह, जिलाध्यक्ष भाजपा भानुप्रताप सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल , जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य एवं मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चौरसिया ने जिला पंचायत सभागार में दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

इस कार्यक्रम में वर्ष 2018-19 में- 368 तथा 2019-20 में मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अन्तर्गत 3743 आवासों जिसमें कुष्ठरोग से प्रभावित-82 परिवारो, दैवी आपदा से प्रभावित 144, कालाजार से प्रभावित 04
परिवारो एवं मुसहर वर्ग के 3881 परिवारों को कुल मिलाकर 4111 लाभार्थियों को योजनान्तर्गत आच्छादित करते हुए विकास खण्डवार आवासीय सुविधा उपलबध करायी गयी। इस अवसर पर परियोजना निदेशक, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी जिला दिब्यागं अधिकारी एवं समस्त लाभार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन नेहरू युवा केन्द्र के एसीटी सुभाष प्रसाद ने किया। मख्यमंत्री लाईफ प्रसारण के दौरान कहा कि ऐसे जरूरत मंद परिवारो को आवासीय सुविधा उपलब्ध कराये जाने हेतु मुख्यमंत्री आवास योजना का प्रारम्भ वर्ष 2018-19 से किया गया हैं जिसमें लाभार्थियों का चयन प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की पात्रता के आधार पर आवास साफ्ट पर अपलोड करते आवास आवंटन किया जाता है। इसके अन्तर्गत कुल तीन किस्तो में धनराशि लाभार्थी के खाते में सीधे अंतरित किया जाता है एवं 90 दिनो का मनरेगा से रोजगार भी दिया जाता है।