भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष ने किया अपील

भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष ने किया अपील

मरदह(गाजीपुर)। जनपद स्थित रेलवे लाइन पार रौज़ा क्षेत्र में जल निकासी न होने के कारण हो रहे भारी जलजमाव से रौज़ा क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों का जीवन नारकीय हो गया है।

जिस कारण कई तरह की बीमारियां फैैैैलने का खतरा उत्पन्न हो गया है। लोगों के घरों में नाली का गंदा पानी प्रवेश कर जा रहा है बच्चे एवं महिलाओं को गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है। जल निकासी की समस्या क्षेत्र के लिए एक गंभीर समस्या बन गई है। जिस पर न प्रशासनिक अधिकारियों का ध्यान है न हीं राजनीतिक व्यक्तियों इसमें कोई रुचि ले रहे है।इस कारण क्षेत्र की जनता अपने को भारी परेशानी से घिरा पा रही है। रौज़ा क्षेत्र में आवास विकास, चंदन नगर कॉलोनी, मिश्रौलिया कॉलोनी, शिव नगर कॉलोनी, जल निगम कॉलोनी, कृष्ण पुरी कॉलोनी जैसी बड़ी कॉलोनियां है। जिनका पानी रौजा स्थित एक पोखरी में गिरता है। फिर उसमें से नाली द्वारा त्यागी मुखदेव सिंह के मकान के सामने से निकल कर रेलवे लाइन पार कर नाले द्वारा मिश्र बाजार के नाले में मिल जाता है। किंतु रौजा स्थित पोखरी पर हो रहे लगातार कब्जे के कारण इस पोखरी को भर दिया गया है।इससे इस पोखरी का जलस्तर भी काफी ऊंचा हो गया है और विभिन्न कालोनियों का पानी इसमें नहीं पहुंच पा रहा है। इस पोखरी से आगे निकलने वाले नाले को भी पूरी तरह जाम कर दिया गया है। इस कारण एक भीषण समस्या क्षेत्र के निवासियों के सामने उत्पन्न हो गई है। सभी इस क्षेत्र के सम्मानित कॉलोनी वासियों से अविनाश सिंह भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष ने अपील किया है कि 26/12/19 दिन गुरूवार को 10:30 बजे जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी को अपनी समस्या से अवगत कराएं ताकि हम सभी को इस गंभीर समस्या से मुक्ति मिल सके।