ग्राम पंचायतों की खुली बैठक विकास कार्यों पर चर्चा

ग्राम पंचायतों की खुली बैठक विकास कार्यों पर चर्चा

सुहवल। ब्लाक क्षेत्र के दो अलग-अलग ग्राम पंचायतों सुहवल एवं रामपुर पंचायत भवन में ग्राम प्रधान सविता राय, एवं राकेश राय लोहा की अध्यक्षता में विकास कार्यों को लेकर खुली बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में गांव में होने वाले विकास कार्यों को लेकर चर्चा की गई।
मंगलवार की सुबह रामपुर गांव के प्राथमिक विद्यालय परिसर में मंगलवार को ग्राम प्रधान राकेश राय की अध्यक्षता में खुली बैठक हुई।

इसमें आयुष्मान भारत योजना की जानकारी ग्रामीणों को दी गई। साथ ही नाली निर्माण, खड़ंजा, सीसी रोड आदि विकास कार्यों की कार्ययोजना बनाई गई। जिसमें 2020/21 के कराए जाने वाले विकास कार्यों वृद्धा, विधवा,विकलांग, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, कराए जाने वाले कार्यों की रूपरेखा तैयार की गई ,वहीं सुहवल ग्राम पंचायत परिसर में ग्राम प्रधान सविता राय के अध्यक्षता में खुली बैठक आहूत की गई जिसमें ग्राम पंचायत में कराए जाने वाले विभिन्न तरह के विकास कार्यों की रूपरेखा तैयार की गई , इसमें शासन द्वारा चयनित पात्रों की सूची पढ़कर सुनाया गया। खुली बैठक में ग्राम पंचायत के एकत्रित ग्रामीणों के बीच ग्राम पंचायत में होने वाले विकास कार्यों पर चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना, पानी निकासी के लिए नाला निर्माण, सीसी निर्माण, खड़जा, ड्रेनमार्क, विधवा, विकलांग पेंशन और राशन कार्ड सहित दूसरे विकास कार्यो को लेकर चर्चा हुई।इस अवसर पर सचिव अशोक राय,सचिव रामनिवास राय,पूर्व प्रमुख अनिल राय,विनोद गुप्ता, गुड्डू यादव,अमित पांडेय आदि लोग मौजूद रहे ।