राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का हुआ आयोजन

राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का हुआ आयोजन

गहमर(गाजीपुर)। चंद्रशेखर प्रधानमंत्री स्मारक महाविद्यालय में 25 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का आयोजन बुधवार को किया गया।

शिविर के उद्घाटन के मौके पर महाविद्यालय के प्रबंधक  उमाशंकर सिंह ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहाकि युवा देश के भविष्य हैं पढ़ाई के साथ-साथ अन्य कार्यक्रम में भाग लेने से छात्रों का मानसिक व बौद्धिक विकास होता है। प्रथम इकाई के विशेष शिविर के पहले दिन प्राथमिक विद्यालय करवनिया का डेरा पर कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार ने छात्र-छात्राओं को स्वच्छता व उसके लाभ के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हमें अपने दैनिक दिनचर्या के साथ-साथ आस पास पड़ोस में भी साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखना चाहिए इसके अलावा स्वच्छता प्रति लोगों को जागरूक करना हमारा कर्तव्य है। द्वितीय इकाई के विशेष शिविर केे कार्यक्रम अधिकारी आंचल अग्रवाल ने प्राथमिक विद्यालय सतराम गंज बाजार पर छात्र छात्राओं को पर्यावरण सुरक्षा एवं मतदाता जागरूकता की जानकारियां दी।
इस मौके पर प्रधानाध्यापक इबरार खान, सत्यप्रकाश पांडेय, सुनील यादव, जितेंद्र कुमार, विनोद कुमार ओझा, सूर्य प्रकाश बिट्टू, कैलाश राम, पप्पू उपाध्याय, परवेज अहमद, आदि लोग मौजूद रहे।