कक्षो मे रूम हीटर लगाने का सीडीओ ने दिया निर्देश

कक्षो मे रूम हीटर लगाने का सीडीओ ने दिया निर्देश

गाजीपुर। मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चौरसिया ने बुधवार को जिला अस्पताल के पास स्थित एन0आर0सी0 का स्थलीय निरीक्षण किया।

निरीक्षण के समय उनके साथ प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक तनवीर अफरोज साथ रहे।
निरीक्षण के दौरान उन्होने सभी विकास खण्डो से कम से कम दो बच्चों को जो लाल श्रेणी मे आते है उनको एन0आर0सी0 मे भर्ती कराने का निर्देश जिला कार्यक्रम अधिकारी /सी0डी0पी0ओ0 को दिया। उन्होने ठण्ड को देखते हुए कक्षो मे रूम हीटर की व्यवस्था करने को कहा साथ ही मैट एवं बच्चो के मनोरंजन हेतु खिलौने उपलव्ध कराने का निर्देश दिया। मुहम्मदाबाद के सी0डीपी0ओ0 ने 108 एम्बुलेन्स की शिकायत की एवं वेईग मशीन की खराब होने की शिकायत पर मुख्य विकास अधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिया कि तत्काल वेईग मशीन उपलव्ध कराने को कहा। वेईग मशीन के सम्बन्ध मे
उन्होने जिला कार्यक्रम धिकारी को निर्देश दिया कि जहां भी वेईग खराब है वहां के आंगनवाड़ी कार्यकत्रीयों से रिपोर्ट प्राप्त कर वहां तत्काल मशीन उपलव्ध करायी जाय। मरीजो को ले आने वाली कार्यकत्रीयों को केन्द्र मे रूकने, खाने पीने व सोने की व्यवस्था अवश्य करायी जाय। मुख्य विकास अधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं सी0डी0पी0ओ को निर्देश दिया कि आगामी 15 दिन के अन्दर जहां भी वेईग मशीन खराब/अनुपलव्ध है वहां प्रत्येक दशा मे उपलव्ध कराया जाय, अन्यथा पुनः जांच मे कमी पाई गयी तो सम्बन्धित के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।