मेजबान सुहवल ने मेहमान इलाहाबाद हास्टल को दी शिकस्त किया अगले चक्र में प्रवेश

मेजबान सुहवल ने मेहमान  इलाहाबाद हास्टल को दी शिकस्त किया अगले चक्र में प्रवेश

सुहवल । स्थानीय गाँव के इण्टर कालेज के प्रागंण में आजाद स्पोर्टिंग क्लब सुहवल के तत्वावधान में आयोजित 47 वीं अन्तर्राज्यीय स्व गणेश राय एवं प्रभुनारायण राय / भुल्लन राय मेमोरियल फुटबाल प्रतियोगिता के शुक्रवार को खेले गये छठवें नाकाऊट मुकाबले में मेजबान सुहवल ने मेहमान इलाहाबाद हास्टल को 3 – 1 से शिकस्त देकर अगले मुकाबले के लिए क्वालिफाई कर लिया ।

मैच के शुरुआती क्षणों से ही मेजबान सुहवल के खिलाडियों ने गेंद पर अपनी पकड बनाए रखी, मध्यान्तर से पहले मुकाबले के 23 वें मिनट में सुहवल के राहुल खरवार ने अपने खिलाडी के द्वारा मिले बेहतरीन पास की बदौलत विपक्षी टीम के खिलाडियों को छकाते हुए गेंद को सीधे गोलपोस्ट में डाल टीम को 1 – 0 की आरंम्भिक बढत दिला दी । इसके उपरांत इलाहाबाद के आशुतोष ने मध्यान्तर से पहले मैच के 41 वें मिनट में मिले मौके का फायद उठाते हुए गेंद को सीधे गोलपोस्ट में डाल स्कोर 1 – 1 कर दिया इसके उपरांत दोनों ही टीमों ने एक दूसरे पर बादशाहत कायम करने के लिए काफी आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया, इसी बीच मध्यान्तर से ठीक पहले मैच के 44 वें मिनट में सुहवल के गोलू गुप्ता ने एक और गोल कर टीम को 2 – 1 की बढत दिला दी, मध्यान्तर होने तक सुहवल ने अपनी बढत को कायम रखा, इसके उपरांत शुरू हुए मुकाबले में इलाहाबाद ने एक के बाद कई आक्रमण किए लेकिन विपक्षी टीम के मजबूत डिफेन्डरो के आने उनकी एक न चली, इसी दौरान मैच के 76 वें मिनट में सुहवल के ही धुरन्धर ने अपने खिलाडी के द्वारा मिले शानदार पास की बदौलत विपक्षी टीम के गोलकीपर को चकमा देते हुए गेंद गोलपोस्ट में डाल अपनी टीम को 3 – 1 की मजबूत एवं निर्णायक बढत दिला दी वहीं इलाहाबाद के खिलाडियों ने मैच में वापसी की उम्मीद कायम रखी लेकिन विपक्षी टीम के मजबूत डिफेन्डरो के आगे उनके हर मंसूबे नाकामयाब रहे, मैच समाप्ति होने तक सुहवल ने अपनी निर्धारित बढत को कायम रखते हुए मुकाबला अपने नाम कर लिया ।इस अवसर पर पूर्व ग्राम प्रधान आदित्यनारायण राय,प्रफुल्लचन्द्र राय,ओंमप्रकाश, रामभवन यादव, पिंटू राय, राजू ठाकुर, मनीष राय, वीरेन्द्र, श्यामनारायन आदि मौजूद रहे ।मुकाबले में निर्णायक दिनेश सिंह जबकि कमेंट्री सुरेन्द्रनाथ राय ने निभाई ।