जाम से राहगीर सहित आम जन परेशान

जाम से राहगीर सहित आम जन परेशान

जमानिया।  गाजीपुर-जमानियाँ-सैयदराजा मार्ग एनएच 97 (24)  गुरुवार को भी जाम रहा। भीषण जाम की वजह से राहगीरो सहित मरीजों को अस्पताल जाने में काफी मसक्कत करना पड़ा तथा तीर्थ यात्री वाहन कई घण्टा तक जाम के झाम में फंसा रहा। लगातार तीसरे दिन सड़क जाम से लोग परेशान हो उठे वही प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा हुआ है।

सड़क का एक लेन ट्रकों से जाम है वही दूसरे लेन खाली है लेकिन इस लेन पर भी बड़ी गाड़ी के आ आने से भीषण जाम हो जा रहा है। स्टेशन से तहसील आने में घंटो मसक्कत करनी पड़ रही है। ज्ञात हो कि नौबतपुर पक्का पुल क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण ट्रक गहमर थाना क्षेत्र के बारा से दिलदारनगर – जमानियाँ होते हुये सैयदराजा की तरफ जा रही है। जिससे दिलदारनगर से लेकर चन्दौली जनपद के तलासपुर मोंड तक जाम लग गया है। ट्रको के पहिया रुकने के कारण लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही है। भीषण जाम होने पर भी प्रशासन चुप्पी साधे हुआ है तथा राहगीर परेशान हो रहे है। बताया जा रहा है कि चन्दौली जनपद के कन्दवा थाने की पुलिस एक भी ट्रक को आगे जाने नही दे रही है। जिसके चलते ट्रक चालक मजबूर होकर सड़क पर खड़ा कर रास्ता खुलने का इंतेजार कर रहे है। इस बावत कोतवाली प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि कन्दवा पुलिस किसी भी ट्रक को आगे नही बढ़ने दे रही है।  जनपद मुख्यालय के तरफ जाने के लिये एक तरफ से रास्ते को खुलवा दिया गया है।

जामतलाशपुर मोड़ से मलसा गांव तक करीब 22 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग जाम
जमानियां –दिलदारनगर गहमर मार्ग जाम करीब 15 किलोमीटर जाम

ठंड में पुलिस के छुट रहे पसीने
जाम की वजह से पुलिस कर्मियों का पसीना छुट रहा है। आड़े तिरछे खडे ट्रकों को पुलिस कतार में पूरी रात कराती रही। बावजूद इसके जाम समाप्त नही हो सका और पूरे दिन जाम लगा रहा ।