मन्दिर परिसर में लगा सौर ऊर्जा लाईट पर चोरों ने हाथ साफ किया

मन्दिर परिसर में लगा सौर ऊर्जा लाईट पर चोरों ने हाथ साफ किया

सुहवल। थाना क्षेत्र के सुगवलिया गाँव में बुधवार की बीती रात्रि को अज्ञात चोरों ने गाँव के पूरब तरफ स्थित मुरकुटवा बाबा के मन्दिर के समीप लगा सौर उर्जा की लाईट को लेकर चंम्पत हो गये, इसकी जानकारी सुबह जब ग्रामीण टहलने के लिए सुबह निकले देखा तो सौर उर्जा लाईट गायब थी।

इसकी सूचना ग्राम प्रधान ने पुलिस को दे दी, मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है ।मालूम हो कि वर्तमान ग्राम प्रधान महंगू राम ने श्रद्धालुओं की मन्दिर के प्रति आस्था एवं समय-समय पर पूजन अर्चन को लेकर हो रही परेशानियों को देखते हुए वहाँ कुछ दिन पहले करीब 20 हजार की लागत से एक सौर लाइट लगवाई ताकि श्रद्धालुओं एवं अन्य राहगीरों को मन्दिर तक आने-जाने में कोई कठिनाई न हो, लेकिन चोरों ने मन्दिर के पास लगे सौर ऊर्जा की प्लेट,एवं मर्करी को खोल चंपत हो गये, ग्राम प्रधान के अनुसार पिछले वर्ष भी प्राथमिक विद्यालय परिसर में लगा सौर ऊर्जा की लाईट मय पाईप,सहित बैटरी, प्लेट,एवं मर्करी सहित चोरो ने गायब कर दिया, उस समय भी थाने में प्रधान के द्वारा लिखित सूचना दी गई लेकिन अभी तक उसका कोई खुलासा न होने से लोगों में पुलिस के प्रति रोष है, लोगों का कहना है कि गस्त के नाम पर पुलिस महज कोरम पूरा कर रही है,जिसके चलते चोरों के हौंसले बढते जा रहे है ।इस मामलें में प्रभारी निरीक्षक संजय वर्मा ने कहा कि चोरी की सूचना मिली है, छानबीन जारी है जल्दी ही इसका पर्दाफाश कर लिया जायेगा ।