औषधीय खेती कर आय बढ़ाये किसान

औषधीय खेती कर आय बढ़ाये किसान

जमानिया। क्षेत्र के ग्राम देवरिया में वन विभाग के तत्वाधान में औषधीय पौध कलस्टर गोष्ठी का आयोजन गुरुवार को किया गया। जिसमें किसानों को औषधीय खेती के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी।

कार्यक्रम में उपस्थिति वन अधिकारी रेंज मकसूद हुसैन ने बताया कि किसान औषधीय खेती कर अपनी आमदनी बढ़ा सकते है। औषधीय खेती को पशुओं से भी नुकसान नहीं होता। उन्होंने बताया कि 25 हेक्टेयर भूमि उपलब्ध होने पर एक कलस्टर बनाया जायेगा। वही खस की खेती करने हेतु एक एकड़ पर किसान को दस हजार रुपये की सब्सिडी सरकार की तरफ से दिया जायेगा। गोष्ठी में क्षेत्रीय वन अधिकारी सदानंद सिंह वन दरोगा विनोद तिवारी ने कहा कि औषधीय पौधों की कोई कमी नहीं है। जरूरत इन्हें पहचानने, संरक्षण करने और इसके सही उपयोग की है। कूट, कुटकी की जड़ों से बुखार ठीक करने के लिए दवा तैयार की जाती है। बुरांश का जूस हार्ट के मरीज के लिए लाभदायक है। स्थानीय स्तर पर होने वाले जड़ी-बूटी की खेती और इसका सही इस्तेमाल की जानकारी दी। उन्होंने जंगल को आग से बचाने के बारे में बताया। अध्यक्षता ग्राम प्रधान उषा राय ने किया।इस अवसर पर अशोक सिंह यादव, अमरनाथ, अमित कुमार, आत्मा प्रसाद राय, शैलेश राय, अशोक राय, चंद्रभूषण राय, प्रेम चतुवेर्दी, अंगनू राम, रविशंकर राय, प्रदुम्न राय, प्रताप राय, राजकुमार राय, अजय राय आदि के साथ सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहे।