किसान युवा विकास मंच के कार्यकर्ता पहुँचे कुआं गांव

किसान युवा विकास मंच के कार्यकर्ता पहुँचे कुआं गांव

कंदवा(चन्दौली)। किसान युवा विकास मंच के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को कुआं गांव पहुंच कर अगलगी की घटना से पीड़ित डिग्री तिवारी को ढांढस बंधाया और उपजिलाधिकारी सदर हीरालाल से मोबाईल पर बातकर पीड़ित किसान को हरसम्भव मदद दिए जाने की मांग की।

एसडीएम सदर ने किसान युवा विकास मंच के लोगों को पीड़ित किसान को मंडी समिति से हरसम्भव मदद का भरोसा दिया।
गौरतलब है कि बृहस्पतिवार की शाम करीब साढ़े तीन बजे कुंआ गांव में खलिहान में रखे धान के बोझ की मढ़ाई करते वक्त ट्रैक्टर के साइलेंसर से निकली चिंगारी से डिग्री तिवारी की 35 बीघे खेत के बोझ और ट्रैक्टर ,थ्रेशर जल गया था।घटना में डिग्री तिवारी व ट्रैक्टर मालिक चन्द्रबली मौर्य को लाखों रुपए का नुकसान उठाना पड़ा है।आग से फसल व ट्रैक्टर थ्रेसर जलने की सूचना पर क्षेत्रीय लेखपाल अभिनव कुमार ने शुक्रवार को मौके पर पहुंच कर क्षति का आंकलन किया था।घटना के बाद किसान के सामने भुखमरी की समस्या खड़ी हो गई है।घटना की जानकारी होने पर किसान युवा विकास मंच से जुड़े किसान कुआं पहुंचे और पीड़ित को हरसम्भव सरकारी मदद दिलवाने की बात कही।उपजिलाधिकारी सदर हीरालाल का कहना है कि क्षेत्रीय लेखपाल की रिपोर्ट के आधार पर मंडी समिति से किसान को हरसम्भव मुआवजा दिलाया जाएगा।