एकमुश्त समाधान योजना के तहत अन्तिम मौका

एकमुश्त समाधान योजना के तहत अन्तिम मौका

सुहवल- शासन के द्वारा राजस्व की बढोत्तरी के लिए विद्युत उपभोक्ताओं को एकमुश्त समाधान के तहत दिया गया अन्तिम मौका जिसका उपभोक्ता ने भी बकाए बिल जमा कर मिले छूट का लाभ लेने में जुटे रहे । इसी क्रम में आज स्थानीय गाँव स्थित 33/11 केवीए ताडीघाट विद्युत सब स्टेशन पर सरकार व विभाग के निर्देश पर बकाये बिल की वसूली के लिए एकमुश्त समाधान योजना के अन्तर्गत ( 100 % सरचार्ज माफ) जमानियाँ विद्युत खंड चतुर्थ के अधिशाषी अभियंता महेन्द्र मिश्रा, ,उपखंड अधिकारी वी के राव, अवर अभियंता दुर्गविजय प्रसाद सहित अन्य अधिकारी कर्मचारियों के देख रेख में कैंम्प का आयोजन किया गया जिसमें कुल 45 उपभोक्ताओं से कुल 5 लाख 50 हजार रूपये वसूले गये,साथ ही 35 उपभोक्ताओं ने सरचार्ज का लाभ लेने के लिए रजिस्ट्रेशन भी कराया ।

मालूम हो कि यह योजना 11 नवम्बर से 31 जनवरी तक विभिन्न सब स्टेशनों पर कैंम्प का आयोजन किया जायेगा ।सरकार व विद्युत विभाग ने बकाए बिलों उपभोक्ताओं को जल्दी आदायगी के लिए बंपर छूट भले ही दे रही है ,जिसका लाभ भी उपभोक्ता ले रहे हैं। स्थानीय गाँव स्थित ताडीघाट विद्युत उपकेन्द्र के चारों फीडरो से जुडे करीब कई दर्जनों गावों के करीब 5645 उपभोक्ताओं पर विभाग का करीब 5 करोड़ 50 लाख राजस्व बकाया है, हालांकि देखा जाये तो इसको लेकर उपभोक्ताओं में काफी जागरूकता देखी गई ।विभाग को भारी भरकम बकाये की वसूली के लिए दिन रात एक करना होगा साथ ही उपभोक्ताओं में इसको लेकर तमाम तरह से प्रचार प्रसार का भी सहारा लेना होगा तब जाकर हो सके कि बकाये की रकम वसूला जा सके ।इस बार शासन ने बिजली विभाग के लाइट-फैन कनेक्शन से लेकर पंप सेट, नलकूप, लघु उद्योग, फैक्ट्री आदि की छह कैटगरियों में सभी बिजली बिलों पर छूट दी है। साथ ही ग्रामीण बकाएदारों को 24 किस्त जबकि शहरी उपभोक्ताओं को 12 किस्त में बिजली का बिल जमा करने का मौका दिया है,जो पहली बार लोगों को इतना सुनहरा मौका मिला है । इसके तहत बकाया जमा करने वाले कंस्यूमर के बिल से सरचार्ज के रूप में जुड़ी राशि शत-प्रतिशत निकाल दी जाएगी। विभाग के अनुसार यह आखिरी समाधान योजना होगी और इसके बाद भी बिल न चुकाने वाले लोगों के खिलाफ विभाग सख्त कार्यवाही करने का मन बना चुका है । इस संम्बन्ध में जमानियाँ विद्युत खंड चतुर्थ के अधिशाषी अभियंता महेन्द्र मिश्रा ने बताया कि यह सरकार व विभाग के तरफ से विद्युत बकाये के उपभोक्ताओं के लिए अन्तिम मौका है यह एकमुश्त समाधान योजना यानि 100 % सरचार्ज पूरी तरह से माफ है कैंम्प 11 नवम्बर से 31 जनवरी तक आयोजित है ,कुल 45उपभोक्ताओं से कुल 5 लाख 50 हजार रूपये वसूले गये,साथ ही 35 उपभोक्ताओं ने सरचार्ज का लाभ लेने के लिए रजिस्ट्रेशन भी कराया ।उन्होंने बताया कि इसके उपरांत सभी बिजली घरों के अलावा हर गांव में घर-घर जांच अभियान और बकाया बिल की वसूली की जाएगी। इसमें किसी तरह कि कोताही बर्दाश्त नहीं किया जायेगा ।इस अवसर पर हियुवा के पूर्व जिलाध्यक्ष अक्षय राय दुर्गेश, मोनू पांडेय, ,एस एस ओ ओंमप्रकाश, एस एस ओ. अखिलेश आदि मौजूद रहे ।