गहमर(गाजीपुर)। थाना क्षेत्र के अंतर्गत बारा पुलिस चौकी के समीप ही रविवार की रात चोरों ने जन सेवा केंद्र पर अपना हाथ साफ कर लिया। वही दो थानों की फोर्स पूरी रात पुलिस चुनाव संपन्न कराने में रह गई तो मौके का फायदा उठाकर चोरों ने जन सेवा केंद्र पर धावा बोलकर करीब पैतालीस हजार नकद रुपए उठा ले गए।
गहमर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बारा पुलिस चौकी के समीप गांव के ही जफर खान पुत्र अनवर खान जन सेवा केंद्र चलाते हैं रोज की भांति वह सायं 7:00 बजे दुकान बंद कर घर चले गए ।सुबह जब देखा तो दुकान के शटर का ताला काटा गया था और अंदर से 45000 नगद रुपए रखे गायब मिले । पीड़ित ने इसकी तहरीर स्थानीय पुलिस चौकी को दी है । वहीं लोगों में चर्चा का विषय बना रहा की पुलिस चौकी से महज चंद कदम की दूरी पर चोरी की ऐसी वारदात को अंजाम देना या तो पुलिस की निष्क्रियता को दिखाता है या फिर चोरों का हौसला बुलंदी को दर्शाता है । सबसे मजेदार बात यह देखने को मिली उसी रास्ते से उस रात पुलिस का बारा इंटर कॉलेज से पुलिस चौकी तक आने-जाने का सिलसिला बना हुआ था लेकिन किसी की भी नजर चोरी करते चोर की तरफ नहीं गई। ज्ञात हो कि रविवार को बारा इंटर कॉलेज में प्रबंध समिति का चुनाव हो रहा था जिसका परिणाम रात्रि 1:00 बजे जारी किया गया । परिणाम जारी होने के बाद दो थानों की फोर्स वहां से अपने गंतव्य को रवाना हुई लेकिन इन सबके बीच चोरों ने अपना हाथ साफ कर लिया । इस संबंध में गहमर कोतवाल विमल मिश्र ने बताया कि चोरी की घटना संदेहपूर्ण है इसकी जांच कराई जाएगी अगर वास्तव में चोरी हुआ है तो जल्द ही इसका खुलासा किया जाएगा।