मकर संक्रांति का पर्व आस्था व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

मकर संक्रांति का पर्व आस्था व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

गहमर(गाजीपुर)। पूरे तहसील क्षेत्र में बुधवार को मकर संक्रांति का त्योहार आस्था व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

इस अवसर पर क्षेत्र के सभी पवित्र गंगा घाटों पर गंगा स्नान हेतु भारी भीड़ देखने को मिली। गहमर गाव के नरवा घाट पर आस्था की डुबकी लगाने के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा। क्षेत्र के सायर, पचौरी, हथौड़ी, भतौरा, खुदरा, पथरा सहित दर्जनों गावो के लोगो ने गंगा स्नान कर दान पुण्य किये। वही गहमर के हनुमान चौतरा के प्रांगण में लगा खिचड़ी मेले का बच्चों के साथ साथ बड़ो ने भी आंनद उठाया।