ताजपुर माझा पहुंचा फाइनल में

ताजपुर माझा पहुंचा फाइनल में

जमानियां। क्षेत्र के हेतिमपुर गांव स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय के मैदान में जय हिन्द स्पोर्टिग क्लब के तत्वाधान में रविवार को सेमी फाइनल मैच खेला गया। जिसमें ताजपुर मांझा गांव के श्रीबजरंग स्पोर्टिंग क्लब ने 2–0 से जीत दर्ज की ।
पकड़ी गांव के जय भारत क्लब एव ताजपुर मांझा गांव के श्रीबजरंग स्पोर्टिंग क्लब के बीच खेला गया। टॉस ताजपुर मांझा की टीम ने जीता और पकडी गांव की टीम को पहला किक करने का नेवता दिया। निर्धारित 70 मिनट के खेल में पहले हाफ तक कोई भी टीम ने गोल नहीं का पायी। दूसरे हाफ के खेल में पहला गोल ताजपुर की टीम ने 40वे मिनट में गोल करके अपनी टीम को एक शून्य से बढ़त दिला दी। जिसके कुछ देर बाद ही 55 वे मिनट में ताजपुर की टीम ने एक और एक गोल दाग दिया। जिसके बाद ताजपुर मांझा की टीम ने आखिरी तक इस बढ़त को बर-करार रखा। दोनाें टीमों ने खेल का शानदार प्रदर्शन किया। हालांकि पकड़ी गांव की टीम ने गोल उतारने का बहुत प्रयास किया और कई गोल करने में कामयाब नहीं हो सकी। ताजपुर की टीम दो शून्य से मैच जीत कर फाइनल में स्थान पक्का कर लिया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान अशोक विन्द‚ रजनीकांत यादव, दशमी राम, धीरेन्द्र यादव जज्जु, अरविन्द, अजय, विनोद यादव, रवि कुमार, रामाशीष, कन्हैया, दया विन्द, अशोक कुमार, शम्भूनाथ, जितेन्द्र कुमार, कल्लू विन्द आदि लोग मौजूद रहे। रेफरी की भूमिका सतेन्द्र यादव दादा ने एवं कमेंट्री लोरिक बिन्द ने किया।