गोमांश के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार

गोमांश के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार

जमानियां। पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियो के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत स्थानीय कोतवाली पुलिस ने दरौली नहर पुलिया के पास मंगलवार की दोपहर चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग अभियान के दौरान नहर पुलिया के पास से दो लोगों को 60 किलो प्रतिबंधित गोमांश के साथ पकड़ लिया और कोतवाली ले आयी। पुलिस ने पकड़े गये अभियुक्तों के विरूध मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गयी है। पकड़े गए दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।
मंगलवार की दोपहर बारह बजे के करीब राजीव कुमार सिंह दरौली गांव स्थित नहर पुलिया के पास चेकिंग कर रहे थे तभी दो मोटर साइकिल पर बोरी में गोमांस ले कर दो लोग जा रहे है। जिस पर कोतवाल के निर्देश वाहन चेकिंग कर रहे उपनिरीक्षक सुनील तिवारी मय हमराही कांस्टेबल बलवंत सिंह‚ विवेक पाण्डेय‚ आशीष कुमार सोनकर‚ मंगल यादव को सर्तक कर दिया गया। जमानियां कि ओर से संदिग्ध एक मोटरसाइकिल और एक टीवीएस 100 मोटरसाइकिल आता दिखाई दिया। जिसके पीछे बोरी में कुछ रखा हुआ था। पुलिस ने दोनों वाहनों को रूकवाया और तलाशी ली तो गोमांश मिला। जिस पर पुलिस ने दोनों को मय वाहन पकड़ कर कोतवाली ले आयी। इस संबंध में कोतवाल राजीव कुमार सिंह ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान अभियुक्त नेहाल पुत्र स्व रिजवान कुरैशी और असलम पुत्र स्व रिजवान कुरैशी नगर के बुद्धिपुर मोहल्ले के निवासी को पकडा गया है। जिनके पास से 60 किलो प्रतिबंधित गोमांश पकडा गया है। दोनों के विरूध 3/8 गोबध अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है। दोनों मोटरसाइकिल पर सवार थे।