जमानियां। स्थानीय नगर स्थित सन मेरिज स्कूल में सोमवार को सांस्कृतिक और वार्षिक खेल दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के बच्चों ने वार्षिक खेल दिवस पर शानदार प्रदर्शन किया तो वही वही रंगारंग कार्यक्रम ने अभिभावकों को कुर्सी से बांधे रखा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि फादर जॉन अब्राहिम ने दीप प्रज्जवलन कर शुभारंभ किया गया। जिसके बाद ओलंपिक ध्वज, विद्यालय ध्वज व चारों हाउस के ध्वज को फहरा कर किया गया। खेल एवं बीच बीच में सांस्कृतिक कार्यक्रम लोगो को कुर्सी से बांधे रखा। कार्यक्रम की शुरूआत छात्र-छात्राओं ने स्वागत किया गया। जिसके बाद लोक नित्य, मोर डांस, एरोबीक डांस, जापानी डांस, सारी डांस आदि प्रस्तुत किेया गया। वही वार्षीक पर 100 मीटर रेस सब जूनियर, जूनियर और सिनियर वर्ग का बालक एवं बालिकाओं के लिए अलग अलग किया गया। जिसमें अलका यादव , कृति सिंह, विवेक यादव, अश्वनि यादव, श्रेया जायसवाल को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। सभी अव्वल आये बच्चों को विद्यालय द्वारा संमानित किया गया । रिंग पीटी, स्टार पीटी, मास पीटी, बम्बु पीटी आदि भी प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि ने सभी को प्रोत्साहित किया और विजयी प्रतिभागियों को शुभकामनाए दी। विद्यालय प्रधानाचार्य सिस्टर सिजी ने मुख्य अतिथि सहित अन्य विशिष्ठ अतिथियों को स्मृति चिह्न प्रदान किया। इस अवसर लिलामा, फादर सी थौमस, फादर सुसायी राज, फादर गुरू, तहसीलदार आलोक कुमार, प्रदीप, बिजय विक्रम, विजेन्द्र उपाध्याय, मनोज श्रीवास्तव, ज्वाय, एसएन कुशवाहा, प्रियांका सहित हजारों लोग मौजूद रहे।