शैक्षिक भ्रमण पर रवाना

शैक्षिक भ्रमण पर रवाना

सुहवल। ब्लाक अन्तर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय विशुनपुरा के 40 सदस्यीय छात्र-छात्राओं का एक दल आज सुबह जिला मुख्यालय स्थित लंका मैदान से बस के द्वारा एक दिवसीय शैक्षिक और सांस्कृतिक भ्रमण / यात्रा के लिए वाराणसी और सारनाथ के लिए रवाना हुआ। यात्रा को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रवण कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर बीएसए श्रवण कुुुुमार ने कहा कि छात्र-छात्राओं के शैक्षणिक भ्रमण से उनमें जिज्ञासा उत्पन्न कर नयी जानकारियों को जानने के प्रति जिज्ञासु बनते हैं। ऐतिहासिक, धार्मिक और पुरातन संस्कृति से प्रति बच्चे न केवल जागरुक बनते हैं बल्कि अपनी संस्कृति से भी परिचित होते हैं। इस तरह के आयोजन से बच्चों के सर्वांगीण विकास में मदद मिलती है। तथा बच्चे भारतीय एतिहासिक विरासतों से परिचित हो पाते हैं। कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग का प्रयास है कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ स्कूली शिक्षा के अलावा भी विभिन्न आयोजन से एक जिम्मेदार नागरिक बनाया जाय। उनके अन्दर निहित क्षमताओं का विकास किया जाय।
इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष भगवती प्रसाद तिवारी ने इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कि बच्चे देश का भविष्य हैं, भारत की प्राचीनता, एतिहासिकता की जानकारी के लिए आवश्यक है कि इस तरह के आयोजन किया जाए।कहा कि
यात्रा के माध्यम से शैक्षिक ज्ञान, राज्य की भिन्नताओं, विज्ञान एवं गणित उन्मुखी प्रतिष्ठानों की कार्यप्रणाली और उनसे जुड़ी व्यवहारिक जानकारी प्राप्त कराने में मदद मिलेगी। छात्र-छात्राओं को कक्षा के ज्ञान से हट कर बाहरी वातावरण से जोड़ने में कामयाबी हासिल होगी। इससे पुस्तकीय ज्ञान के साथ छात्रों के बाहरी ज्ञान में वृद्धि हो सकेगी। इस अवसर पर अध्यक्ष भगवती तिवारी, जिला व्यायाम शिक्षक अश्विनी राय, सन्त कुमार,मंगलदीप सिह , संजय कुमार, राकेश रोशन, धर्मेन्द्र सिंह, अरशद हसन विद्यालय के शिक्षक छात्र मौजूद रहे ।