पूर्ति निरीक्षक ने कोटेदार के खिलाफ कराया मुकदमा

पूर्ति निरीक्षक ने कोटेदार के खिलाफ कराया मुकदमा

कंदवा। क्षेत्र के दरौली गांव में कोटे के दुकान के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान खाद्यान्न वितरण में अनियमितता पाए जाने पर पूर्ति अधिकारी बरहनी नरेंद्र चौबे ने कोटा निरस्त कर दिया और असना गांव से सम्बद्ध कर दिया। पूर्ति निरीक्षक ने कोटेदार के खिलाफ कंदवा थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया।

बरहनी विकास खण्ड के दरौली गांव का कोटा तेल्हरा गांव निवासी मिथिलेश कुमार संचालित करता है।बीते दिनों ग्रामीणों ने जिला पूर्ति अधिकारी व उच्चाधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर कार्ड धारकों को कम राशन देने व कालाबाजारी की शिकायत किया था।ग्रामीणों की शिकायत पर पूर्ति निरीक्षक बरहनी नरेंद्र चौबे ने दरौली गांव जाकर मामले की जांच पड़ताल किया था।जांच में राशन के वितरण में काफी अनियमितता मिली थी। जांच रिपोर्ट के आधार पर उच्चाधिकारियों ने कोटा निरस्त कर दिया और असना गांव से सम्बद्ध कर दिया।इस सम्बंध में जिला पूर्ति अधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि अनियमितता के चलते सस्ते गल्ले की दुकान को निरस्त करके सम्बंधित कोटेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। इस सम्बंध में सीओ सकलडीहा प्रदीप सिंह चन्देल का कहना है कि कोटेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।