ज़मानिया। क्षेत्र के नरियांव गांव में मंगलवार को जिलाधिकारी के बालाजी ने सोलर पम्प सेट का बटन दबा कर उद्धघाटन किया।
नरियांव गांव निवासी सफल प्रगतिशील किसान विजय कुमार कुशवाहा के खेत पर लगायी गयी सोलर पम्पसेट का उद्घाटन जिलाधिकारी के बालाजी धूप अगरबत्ती दिखा कर बटन दबाया। सोलर पम्पसेट उद्धघाटन के बाद जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि धनंजय मौर्य सहित ग्रामीणों ने मुख्य अतिथि जिलाधिकारी के बालाजी का स्वागत किया। इस दौरान श्री मौर्या ने कहा कि सोलर पम्प सेट लग जाने से किसानों को पानी की समस्या से निजाद मिलेगी और पानी का लगत भी कम आ रही है। उद्घाटन के बाद जिलाधिकारी के बालाजी ने जमानिया- नरियांव- पचोखर मार्ग का निरीक्षण किया और बदहाल सडक को देख भडके अौर इस सडक को गड्ढा मुक्त करने का निर्देश दिया। गांव में पहुंचने के बाद उन्होंने प्राथमिक पाठशाला पचोखर 2 में पहुंचे और विद्यालय में स्वेटर का वितरण न होने से विफर पडे और फटकार लगायी और बुधवार को स्वेटर वितरण करने का निर्देश दिया। जिसके बाद उन्होंने भैदपुर में बनाये जा रहे सीसी सड़क के निर्माण को देखा और किसानों को धान खरीद में परेशानी न हो इसको लेकर हेतिमपुर गांव स्थित एफसीआई के गोदाम का औचक निरीक्षण किया। उपस्थित कर्मियों से धन की खरीदारी के बारे में जानकारी ली। जहां से जरूरी दिशा निर्देश देने के बाद वे तहसील कार्यालय पहुंचे। जहॉ उन्होंने तहसील के पत्रावलीयों काे देखा और संतुष्ट होने के बाद जिला मुख्यालय के लिए रवाना हो गये। इस मौके पर उपजिलाधिकारी विनय कुमार गुप्ता, तहसीलदार आलोक कुमार, राम मनोज त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।