शिलान्यास के कुछ घंटे बाद समरसेबल पंप गायब

शिलान्यास के कुछ घंटे बाद समरसेबल पंप गायब

गहमर(गाजीपुर)। बीते शुक्रवार को हाजीपुर जोन के रेल महाप्रबंधक का आगमन एवं नवनिर्मित रेलवे पार्क के शिलान्यास के कुछ घंटे बाद ही रेलवे पार्क में लगा समरसेबल पंप गायब हो गया और इसकी जानकारी न तो स्टेशन मास्टर को है ना ही मौजूद आरपीएफ कर्मचारीयो को है।

ज्ञात हो कि शुक्रवार को हाजीपुर जोन के रेल महाप्रबंधक डी आर एम दानापुर एवं जमानिया विधायक सुनीता सिंह द्वारा संयुक्त रूप से रेलवे पार्क का वृक्षारोपण कर उद्घाटन किया गया था । पौधों की सिंचाई हेतु पार्क के प्रांगण में ही एक समरसेबल पंप भी लगाया गया था। शनिवार की सुबह पार्क में जब टहलने पहुंचे लोगों की नजर इस पर गई तो देखा कि समरसेबल पम्प गायब है । इसकी जानकारी जब आरपीएफ एवं स्टेशन मास्टर से जानी गई तो उन्होंने इस मामले में अनभिज्ञता जताते हुए कुछ भी बताने से इंकार कर दिया । वही लोगों का कहना था कि जी एम के आगमन पर केवल दिखावे के लिए समरसेबल पम्प लगा था जीएम के जाने के बाद ही समरसेबल निकाल लिया गया।