चलेगा सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 का तीसरा चरण

चलेगा सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 का तीसरा चरण

ग़ाज़ीपुर। सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 जो जनपद के 3 ब्लाकों में कुल 3 चरणों में चलने थे । उसका दो चरण पूरा हो चुका है वहीं तीसरा चरण 3 फरवरी से 13 फरवरी तक जनपद गाजीपुर के मोहम्दाबाद,सैदपुर और गोडउर ब्लॉक में चलाया जाएगा। जिसको लेकर जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स की बैठक शनिवार की देर शाम संपन्न हुई।

आज के इस बैठक में जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य ने द्वितीय चरण में चलाए गए सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 कार्यक्रम जो पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान लाया। उसे बरकरार रखते हुए इस बार के तीसरे चरण के कार्यक्रम के लिए विभागीय अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी और एसीएमओ डॉ उमेश कुमार ने बताया कि जिला अधिकारी के द्वारा मिले दिशा निर्देश के क्रम में इस बार के कार्यक्रम को भी प्रदेश में प्रथम स्थान लाने का कार्यक्रम किया जाएगा। साथ ही उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के लिए 366 बच्चे और 25 गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है।इस कार्यक्रम का शुभारंभ 3 फरवरी को गोडउर ब्लाक के वीरपुर स्वास्थ केंद्र पर किया जाएगा।

डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ पंकज सुथार ने नवजात शिशुओं और बच्चों में होने वाली जानलेवा बीमारियों जैसे पोलियो, खसरा-रूबेला, रोटा वायरस, टिटनेस-डिप्थीरिया, काली खांसी आदि से बचाने के लिए संपूर्ण टीकाकरण बेहद जरूरी है। सरकार नवजात शिशुओं और बच्चों को इन बीमारियों से बचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। इसी के मद्देनजर गाजीपुर जिले में सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 अभियान चलाया जा रहा है।