टॉप टेन प्रतिभागियों का हुआ पुनःपरीक्षा

टॉप टेन प्रतिभागियों का हुआ पुनःपरीक्षा

मरदह(गाजीपुर)। स्थानीय जागोपुर रोड स्थित सनराइज इंग्लिश स्कूल के परिसर में कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में बाल दिवस सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में अव्वल स्थान प्राप्त कर चुके टॉप टेन प्रतिभागियों का पुनःपरीक्षा कराया गया।

जिसमें अन्नू कुमारी, कल्पना यादव, दिव्या खरवार, आरती कुशवाहा, रक्षा गुप्ता, समीर अहमद, हर्ष वर्मा, अभिषेक कश्यप, सुभेन्द्र मौर्या, शिवम जायसवाल सहित दर्जनों ने प्रतिभाग किया। इसका रिजल्ट माह के आखिर सप्ताह में घोषित किया जाएगा प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर युवा नेता सौरभ वर्मा ने कहा कि बच्चों को पंडित जवाहर लाल नेहरू, महात्मा गांधी के बताएं व दिखाएं मार्ग पर चलने की आवश्यकता है, भारत देश अहिंसा का देश है, देश संघर्ष करने वालों का है। किसी प्रतियोगिता को लक्ष्य व संघर्ष से सरल बनाकर जीता जा सकता। देश के महापुरुषों ने संघर्ष करके भारत देश को अंग्रेजों से आजाद कराया, भारत वीरों का देश है, इस मिट्टी में हर धर्म का खून मिला है। यहाँ सभी लोग भाईचारे के साथ रहते हुए गंगा यमुना तहजीब की मिशाल पेश करते हैं। ठीक उसी प्रकार सभी छात्र छात्राओं को आपस में मिलजुल रहना चाहिए। इस मौके सौरभ वर्मा, नवनीत विश्वकर्मा, अमरेन्द्र मौर्या, नीरज राजभर, रवि प्रजापति, सुभाष प्रजापति, जयप्रकाश पाल, विकास जायसवाल, राहुल गोङ आदि लोग मौजूद रहे।