गाजीपुर। जिला सेवायोजन कार्यालय व आई0टी0आई0 एवं कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वाधान में मंगलवार को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में रोजगार मेले का आयोजन किया गया ।
जिला सेवायोजन अधिकारी ए0के0 प्रजापति ने बताया है कि इस मेले में प्रतिभागी कम्पनियां/नियोजक, एस0एल0बी0सिक्योरिटी सर्विस प्रा0लि0 हरियाणा, जी0फोर0एस0सिक्योरिटी सेल्यूशन्स इण्डिया प्रा0लि0 हरियाणा द्वारा सिक्योरिटी गार्ड में 40, जयाशक्ति बायो टेक्नालाजी प्रा0लि0, ओम हिमालयन एग्रो टीच प्राईवेट लि0, विनुथना फर्टिलाईजर्स वाराणसी,एक्सजेन्ट एक्वा प्रा0 लि0 द्वारा सेल्स एक्जीक्यूटीव के 83 अभ्यर्थियों का चयन एवं भारतीय जीवन बीमा निगम गाजीपुर द्वारा अभिकर्ता 33 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। इस मेले में लगभग 800 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया तथा कुल 156 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गाजीपुर, मिशन मैनेजर कौशल विकास गाजीपुर तथा जिला सेवायोजन कार्यालय के हरिनाथ मौर्य, दान बहादुर यादव, राजकुमार आदि उपस्थित थे।