हिन्दू पीजी कॉलेज के छात्रों ने किया कॉलेज गेट के पास धरना प्रदर्शन

हिन्दू पीजी कॉलेज के छात्रों ने किया कॉलेज गेट के पास धरना प्रदर्शन

जमानियां। रेलवे स्टेशन स्थित  हिन्दू स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्रों ने बुधवार को कालेज गेट के सामने 6 सूत्रीय मांगों को लेकर कालेज प्रशासन के विरूध धरना प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्र–छात्राओं को समझा बुझा कर मामला शांत कराया।

नारेबाजी कर रहे छात्र महाविद्‍यालय में पढाई सुचारू रूप से न होने का आरोप लगा रहे थे। धरनारत छात्रों ने अपनी 6 सूत्रीय मांगों को दोहराते हुए कहा कि छात्रों की मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए। महामंत्री राहुल यादव ने कहा कि महाविद्‍यालय में नियमित पढ़ाई शुरू करायी जाए‚ वॉलीबाल‚ बास्केट बाल आदि का कोर्ट बनाया जाए और व्याम शाला को महाविद्‍यालय में शुरू किया जाए। इसके साथ हास्टल की सुविधा‚ अतिरिक्त पढाई कक्ष छात्र–छात्रओ को मुहैया कराया जाए। छात्रों ने आरोप लगाया कि महाविद्‍यालय‚ तहसील प्रशासन को अवगत कराया गया। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई और न ही कोई सूचना ही दी गयी। जिससे बाध्य हो कर धरना प्रदर्शन करना पड़ा। जिस पर चौकी प्रभारी अनिल कुमार पाण्डेय ने छात्र–छात्राओं को आश्वासन दिया कि जल्द समस्या का समाधान किया जाएगा । इसके लिए कोतवाली प्रभारी राजीव कुमार सिंह महाविद्‍यालय प्रशासन से मिल कर समस्या का समाधान कराने का प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर छात्र संघ उपाध्यक्ष रोशन सिंह‚ सतीश जयसवाल‚ शुभम सिंह‚ महामंत्री राहुल यादव, सुनील चौरसिया‚ गोपाल यादव‚ अनुराग सिंह, मनीष यादव‚ मनेजय सिंह‚ हेमंत सिंह‚ आदि दर्जनों छात्र उपस्थित रहे।